Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हाईकोर्ट की बेंच की मांग को लेकर अधिवाक्ताओ ने काटा हंगामा


सुनील गिरी 
हापुड़ । शुक्रवार को भी सैकड़ों वकीलों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच की मांग को लेकर तहसील चौपले पर जाम लगा दिया ओर जम कर प्रदर्शन किया । जाम की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए और मौके पर पहुंचकर वकीलों को समझाने का प्रयास किया काफी मान-मनौव्वल के बाद वकील माने और जाम खोल दिया। आपको बता दें पिछले काफी सालों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वकील हाईकोर्ट बेंच की मांग कर रहे हैं ओर उस समय वकीलों ने हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काफी धरने प्रदर्शन भी किये थे काफी दिन बीत जाने के बाद भी अभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश को हाईकोर्ट की बेंच नहीं मिली है एक बार फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वकीलों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है ओर  जाम भी लगाया है इस सारे मामले में जब मीडिया ने वकीलों से बात कि तो वकीलों ने कहा जब महाराष्ट्र में पहले से दो बैंच थी वहां पर एक बेंच और बना दी गई है तो उत्तर प्रदेश में भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए हाई कोर्ट बेंच मिलनी चाहिए पिछली बार जब धरना प्रदर्शन चल रहा था तो बीजेपी के कई नेताओं ने हाई कोर्ट बेंच की मांग को जायज बताते हुए कहा था अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो हम लोग पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना कराएंगे लेकिन वादा करने वाले बीजेपी के नेता सरकार बनने के बाद से कहीं नहीं दिखाई दे रहे हैं तो अब हम सभी वकीलों की उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार से मांग है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए हाई कोर्ट बेंच बनाने में वकीलों का सहयोग करें अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तो जो भी नेता हमारी यह मांग का विरोध करेगा हम उसका मुंह काला करेंगे चाहे वह नेता सरकार का हो या किसी और दल का हो अगर हमें इसके लिए आत्मदाह भी करना पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे हम हर कीमत पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच लेकर रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे