Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सीएमओ ने क्षय रोग नियंत्रण जागरूकता प्रचार वाहन को किया रवाना


अखिलेश्वर तिवारी

24 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा विशेष अभियान

बलरामपुर ।। जिले में 24 फरवरी से 10 मार्च तक पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सक्रिय टीवी रोगी खोज अभियान शुरू किया जाएगा जिसके लिए आज प्रचार वाहन एवं जागरूकता रैली को प्रभारी सीएमओ डॉक्टर जयंत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

             जानकारी के अनुसार भारत नेपाल सीमा स्थित शैक्षिक रूप से पिछले जनपद बलरामपुर में जागरूकता के अभाव के कारण बहुत से लोग गंभीर बीमारियों के चपेट में रहते हैं जिसका इलाज आसान और संभव है । उन्हीं बीमारियों मे टीवी एक ऐसी बीमारी है जिस की पहचान और इलाज यदि समय पर किया जाए तो ठीक हो सकता है । जिला क्षय रोग  विभाग द्वारा  विगत कई वर्षों से  क्षय रोग नियंत्रण के लिए  लगातार अभियान  चलाए जा रहे हैं । प्रत्येक वर्ष  बड़ी संख्या में  टीवी के रोगियों का इलाज कर के उन्हें इस रोग से मुक्ति भी दिलाई जा रही है । गत वर्ष भी  2100 से अधिक  टीबी रोगियों का इलाज कर के  उन्हें इस रोग से छुटकारा दिलाया गया । तराई क्षेत्र व  जागरूकता की कमी के चलते जिले में  कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर टीवी के रोगियों  की संख्या  लगातार मिल रही है । टीबी रोग को पूर्ण रुप से समाप्त करने के लिए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने  2025 तक का  समय निर्धारित किया है जिसके तहत  हर तीसरे महीने  अभियान चलाकर  टीबी मरीजों की पहचान  करके  उनके इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जानी है । आज एक प्रेस वार्ता के दौरान  प्रभारी सीएमओ डॉ जयंत कुमार व जिला क्षय रोग अधिकारी  डॉक्टर संजीवन लाल  ने बताया कि 24 फरवरी से  10 मार्च तक  विशेष अभियान चलाकर  टीबी मरीजों की पहचान  करके उनका इलाज शुरू किया जाना है । उन्होंने बताया की टीवी के पहचान के लिए घर घर रोगी खोज अभियान चलाया जाएगा । जिले में गत वर्ष 2107 टीवी के मरीज चिन्हित किए गए थे जिनका इलाज चल रहा है और स्वस्थ हो रहे हैं । भारत सरकार के निर्देशन में क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के द्वारा इस पिछड़े जनपद में टीवी को खत्म करने के अभियान में तेजी आएगी। जिला छय रोग अधिकारी ने बताया कि जागरूकता ही टीवी रोग से लोगों को बचाता बचाता है। वार्ता के दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अर्जुन कुमार मिश्र, जिला समन्वयक अविनाश प्रताप सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर एके पांडे व अखिलेश कुमार श्रीवास्तव सहित छय रोग विभाग के कई टेक्नीशियन व कर्मचारी मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे