मोजीम खान
सिंहपुर,अमेठी-होली के त्यौहार हो मद्देनजर रखती हुई अमेठी की जिलाधिकारी श्री मती शकुन्तला गौतम ने सभी विभागों के पेंच टाइट कर दिये है।जहा एक तरफ होली के त्यौहार को सकुशल निपटाने के लिये पीस कमेटी की बैठकें कर सब से सहयोग माँग रही है ऐसे मे कोई अनहोनी न हो इसके लिये पुलिस विभाग को भी सचेत किये हुई है।होली के त्यौहार मे बिकने वाली मिठाई पर भी जिलाधिकारी महोदया ने अपनी नजरे जमाये हुई है।जिलाधिकारी के आदेश का पालन करते हुये खाद्य सुरक्षा विभाग भी अपने हरकत मे आ गया है।खाद्य सुरक्षा के अधिकारी पूरे अमेठी जनपद मे मिष्ठान और जनरल स्टोरों पर छापा पारी कर रहे है।
थाना शिवरतनगंज की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इन्हौना के अन्तर्गत पूरे जहान मजरे पिपरीअहमदाबाद मे चल रही बेकरी का है यहा जाँच करने पहुँचे अमेठी के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोशन सिंह और सिद्धार्थ कुमार ने मिल्क केक को सील कर जाँच के लिये सेम्पल भेज दिया तथा शेष मिल्क केक को नष्ट करवा दिया।जाँच टीम की भनक मिष्ठान और जनरल स्टोर के दुकानदार को लगते ही हड़कम्प मच गया सभी ने अपनी दुकान का शटर बन्द करना शुरू कर दिया।जाँच टीम क्षेत्र से जाने के बाद दुकानदारो ने राहत की साँस ली।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ