Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

समाज में जागरूकता के उद्देश्य से संचालित है विद्या मन्दिर: साहू


सुलतानपुर । सरस्वती विद्या मन्दिर वरिश्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्दनगर में वार्शिकोत्सव ‘अभिव्यक्ति-2017’ का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र/छात्राओं ने वृद्धाश्रम’ व ‘भामाषाह का त्याग’ नाटक में मार्मिक प्रस्तुति के साथ सम्मिलित गीत पर नृत्य की प्रतिभा दिखा दर्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय परिसर में आयोजित वार्शिकोत्सव के रंगमंचीय कार्यक्रम का दीपप्रज्ज्वलित करके विद्या भारती पूर्वी उ0प्र0 क्षेत्र के संगठन मंत्री डोमेष्वर साहू ने षुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्या भारती के आचार्यों के सिद्धांत व मूल्यों के प्रति अटूट निश्ठा है। इनके विद्यालयों के विद्यार्थियों में अद्भुद टैलेन्ट है। विद्या भारती के विद्यालय व्यावसायिक उद्देष्य से नहीं बल्कि समाज में जागरूकता के लिए संचालित हैं। 

रंगारंग कार्यक्रमों की षुरूआत सरस्वती वन्दना ‘हे षारदें’ से हुआ, जिसके बाद ‘भूतले भाति में भारतम्’ संस्कृत गीत, पर्यावरण संरक्षण पर आधाािरत ‘वृक्षारोपण’ नाटक की प्रस्तुति से भारतीय संस्कृति की झांकी प्रस्तुत की। ‘बेजुआन’ ‘बाहुबली’ ‘बोलो हर हर बम मिक्स’, ‘यषोमती मैया से बोले नंदलाला’, ‘करेंगे धमाल’ ‘नदिया चले, चले रे धारा’ गीत पर विद्यार्थियों का अभिनव गीत तथा काव्यावली ‘ऐ वतन तेरी रौनक के खातिर’ प्रषंसनीय रहा। ‘गुरूर्बह्मा गुरूर्विश्णु, जहाॅ डाल-डाल पर सोने...’ एकल गीत ‘है प्रीत जहां की रीति ..’, सत्यम् षिवम् सुन्दरम् ..’  आदि प्रस्तुतियों ने भी दर्षकों का मन मोहा। इसके अलावा एकल परिवार पर कुठाराघात करते हुए नाटक ‘वृद्धाश्रम’ नाटक की प्रस्तुति ने तो लोगों को रूला ही दिया। 
समारोह में विद्यालय के वर्श 2017 के टाॅपर प्रषान्त श्रीवास्तव के माता-पिता को 51 हजार रूपये का चेक तथा इस वर्श प्रीबोर्ड परीक्षा में टाॅपर चार छात्राओं अंषिका अग्रहरि, हर्शिता यादव, वर्तिका श्रीवास्तव व निवेदिता यादव को 15-15 हजार रूपये का चेक प्रदान कर मुख्य अतिथि, भारतीय षिक्षा समिति पूर्वी उ0प्र0 के प्रदेष निरीक्षक बांके बिहारी पाण्डेय, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डाॅ. जे.पी. सिंह, उपाध्यक्ष षिव नारायण तिवारी, प्रबन्धक सुनील कुमार श्रीवास्तव, सदस्य सुमन सिंह आदि ने सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य षेशमणि मिश्र ने किया।



समारोह में विद्यालय राश्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक डाॅ. रमाषंकर मिश्र, विभाग प्रचारक सुनील  जी, नगर कार्यवाह पवनेष मिश्र, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राम अकबाल पाण्डेय, मंत्री रूपेष सिंह, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सह प्रबन्धक आलोक आर्या, कोशाध्यक्ष अजय गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष उदय पाल सिंह तथा अजय सिंह, डाॅ. देवी रमण त्रिपाठी, नवीन श्रीवास्तव, माता प्रसाद जी, अजीत गुप्ता, सुमित श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य इन्द्रजीत त्रिपाठी, श्रीनाथ भार्गव, पूर्व चेयरमैन प्रवीन कुमार अग्रवाल, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह आदि मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे