मोजीम खान
सिंहपुर,अमेठी-लखनऊ-सुल्तानपुर रेल लाइन का दोहरी करण का काम चल रहा है।जिसके चलते कई गाँवों का आवागमन मे भी लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।रेलवे के कर्मियों द्वारा मार्ग बन्द कर देने से लोगो को भारी समास्याओ का सामना कर रहे है।रेलवे के अधिकारियों के आदेश पर मखदूमगंज को जाने वाली मार्ग को बन्द कर दिया गया है जिसको अधिकारियों द्वारा मार्ग का संचालन करना उचित नही समझ रहे है।इतना ही नही विकास खण्ड सिंहपुर क्षेत्र की जमलापुर मजरे आजादपुर के रेलवे क्रासिंग पोल नम्बर 978/15 किमी.979/0गेट नम्बर 141को बन्द कर दिया गया है यह समस्या अकबरगंज रेलवे स्टेशन और सिंदुरवा रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाले जमलापुर गाँव का है।इस मार्ग से लगभग डेढ़ सौ मजदूर रोज अपने काम के लिये भेल आते जाते है मार्ग बन्द हो जाने से मजदूरों को दस किलोमीटर दूर का रास्ता तय करना पड़ता है।इतना ही नही इस मार्ग से लगभग बारह से चौदह गाँव के आवागमन का रास्ता है।रेल मार्ग का निरीक्षण करने पहुँचे ए डी आर एम से सैकड़ो ग्रामीणों ने मुलाकात करके बन्द मार्ग को पुन:चालू किये जाने की माँग की।जिस पर अधिकारी ने ग्रामीणों से छह माह के भीतर मार्ग को चालू करने की बात कही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ