Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धूमधाम से मनाई गई स्वामी खड़ेश्वरी महराज की पुण्यतिथि


वासुदेव यादव
अयोध्या। फैजाबाद:खड़ीश्वरी मन्दिर के पूरवाचार्य भगवान दास जो कि खंडेश्वरी महाराज के नाम से जाने जाते हैं। उनकी पुण्यतिथि शुक्रवार को मंदिर में धूमधाम से महंत राम प्रकाश दास की अध्यक्षता में मनाया गया।
    इस दौरान अयोध्या के प्रमुख संत महंत धर्माचार्य शिष्य भक्त आदि ने उनका पूजन अर्चन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्री महंत राम प्रकाश दास महराज ने कहा कि स्वामी खड़ेश्री महाराज सिद्ध अवतारी संत शिरोमणि रहें। उनके ख्याति देशव्यापी है। उन्होंने एक पैर पर खड़े होकर भगवान की पूजा अर्चना कर सिद्धि पाई। उन्होंने संत समाज व भक्तों  को नई दिशा प्रदान की। जबकि स्वामी दिलीप दास जी महाराज ने कहा कि इस उपलक्षय में यहां पर श्री राम मंदिर निर्माण हेतु सवा करोड़ पार्थिव रुद्राभिषेक का आयोजन व यहां पर मंदिर प्रांगण में राम नाम संकीर्तन नवाह पारायण पाठ तथा नीत्य भंडारा आयोजित किया गया ।आज कार्यक्रम के समापन पर महाराज के पावन पुण्य तिथि पर अयोध्या के हजारों साधु संतों भक्तों शिष्य का विशाल भंडारा आयोजित किया गया। इसमें आए सभी साधु संतों को दक्षिणा अंगवस्त्र आदि भेंट कर स्वागत-सत्कार किया गया।  इस दौरान पूरी अयोध्या के संत समाज व मंदिर से जुड़े भक्त शिष्य एवं पत्रकार आदि हजारों की संख्या में शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे