Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राईसमिल से एसडीएम ने बरामद किये सरकारी चावल, कार्रवाई सिफर


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। एसडीएम द्वारा क्षेत्र के कालूराम का पुरवा खजुरी की राईसमिल मे पकडे गये सरकारी चावल के बड़े घोटाले मे पूर्ति विभाग कच्छप गति से कार्रवाई कर रहा है। सरेआम राईसमिल मे सरकारी चावल के बोरियों की बरामदगी को लेकर क्षेत्र मे तरह तरह की चर्चा व्याप्त है। हालांकि पूर्ति निरीक्षक मयंक चतुर्वेदी का कहना है कि आरोपी राईसमिल के संचालक बेलहा निवासी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिये डीएम को रिर्पोट भेज दी गई है। इसके बावजूद भी एफआईआर दर्ज कराने मे तहसील प्रशासन व पूर्ति विभाग के लचर रवैये को लेकर लोगों मे गुस्सा है। बतादें गुरूवार की शाम एसडीएम लालगंज कोमल यादव ने राईसमिल से डेढ़ सौ बोरी सरकारी गोदाम का चावल बरामद किया था। पूर्ति विभाग ने सरकारी चावल की बोरियों को शुक्रवार को तोल कराकर एमआई संजय सिंह के सुपुर्द कर दिया है। इधर एसडीएम कोमल यादव का कहना है कि उनके द्वारा पूर्ति निरीक्षक  को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये गये हैं। लापरवाही मिलने पर दोषियो के खिलाफ डीएम के स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे