मोजीम खान
सिंहपुर -अमेठी- लखनऊ- सुल्तानपुर नैशनल हाईवे 56 का हो रही चौड़ीकरण भारी लापरवाही के चलते राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। फोर लेन सड़क दे रही बीमारियां पटरी किनारे स्थित दुकानदार परेशान हो रहे है।विवरण के मुताबिक़ एक कार्यदायी संस्था द्वारा बनायी जा रही सड़क निर्माण में एक साइड सड़क खोदकर एक तरफ से आवागमन कराया जा रहा है जिसमें पानी के छिडकने में लापरवाही बरती जा रही है, आम राहगीरों से लेकर पटरी दुकानदारों को धूल उड़ने से बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, सपा यूथ ब्रिगेड जिला मीडिया प्रभारी मो0 रहबर सिद्दीकी ने बताया की सही समय पर पानी छिड़काव ना कर अपने मनमानी तरीक़े से नाम मात्र के लिये पानी ड़ाला जा रहा है, कार्यदायी संस्था से कई बार आग्रह किया गया परन्तु कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा धूल इतनी अधिक उठतीं रहती है की आने जाने वाले राहगीरों को सामने का रास्ता सही से नही दिखाई देता है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है वही दुकानदारों को खांसी, जुकाम बुखार जैसी बीमारियों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ