फैजाबाद:सांसद विधायक के आगे दबंगई कर कब्जा करने वालो की मंत्री की पैरवी हुई फेल दस वर्ष बाद विधवा महिला को मिला न्याय एसडीएम सोहावल सीओ सदर ने मौके पर पहुंचकर दिलाया उक्त महिला को जमीन का कब्जा गांव वासियों मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी और सह्रदय धन्यबाद दिया
मामला रौनाही थाना सोहावल तहसील क्षेत्र सारंगा पुर निवासी बेवा आशा देवी की है आशा देवी के पति राम सनेही की मौत लगभग दस वर्ष पूर्व हो गई विधवा के रुप मे रह रही महिला की जमीन पर पटीदार की नजर पड गई जिसे कब्जा करने के लिए हर सम्भव प्रयास किया पीडित महिला ने तहसील थाना सहित जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फैजाबाद से न्याय दिलाने की गुहार लगाई लेकिन दबंगई के आधार पर कब्जा करने वाले के एक रिश्तेदार सचिवालय मे मंत्री की गाडी का चालक होने के नाते मंत्री महोदय की पैरवी का फोन आ जाता जिससे चाहकर भी अधिकारी महिला को न्याय नहीं दिला पाते जिसका नतीजा एक महीने पहले देखने को मिला प्रदेश मे सरकार बदलते ही मुख्यमंत्री की सभी को न्याय दिलाने के लिए निसंकोच काम करने तथा किसी के दबाव मे अधिकारी को काम नही करने की घोषणा करने के बाद आशा देवी की न्याय की आस जगी अपने घर पहुंची दबंगो ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी जिसका गांव के निवासियों ने जमकर विरोध किया पीवीआर आई मामला चौकी प्रभारी एस सी सिंह की टेबल पर पहुंचा तफ्शीस मे पीडित महिला की शिकायत सही निकली लेकिन कब्जाकरने वालो की सचिवालय मे पकड़ होने के कारण बताया मामला सीओ सदर के हवाले हुआ सीओ सदर अरविंद चौरसिया की तफ्शीस मे उक्त महिला के साथ अन्याय होने की पुष्टि हुई लेकिन सचिवालय मे काम करने वाले रिश्तेदार को भनक लगी जिसने मंत्री द्वारा दबंगो के पक्ष मे कार्यवाही करने के लिए पैरवी क्या करवाई।तुरंत अधिकारी बिना कोई कार्यवाही किए बैरंग हो गये उसके बाद ग्रामीणों मे तेज बहादुर सिंह डा.चंद्रेश सिंह राम कमाल रामफेर राम सजीवन ने वीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान अमित सिंह चौहान को सारी स्थिति से अवगत कराया ।जिनके प्रयास से अधिकारी गण न्याय दिलाने के लिए सक्रिय हुए ।विपक्षी को पकडकर थाना रौनाही लाऐ ही थे इसी बीच बताया जाता है कि फैजाबाद आऐ हुए एक मंत्री ने थाना पहुंचकर तत्कालीन थाना प्रभारी अजीत सिंह को कडी फटकार लगाई तथा पकड कर लाऐ गये युवक को तत्काल छोडने का फरमान सुना दिया जीडी मे नाम चढ जाने के कारण 151मे चालान कर अपनी गिरेबान बचाई। मंत्री के दबाव मे अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही से महिला के साथ अन्याय होने की पुष्टि के बाद भी एसडीएम के मौन साधने तथा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से आहत अमित सिंह चौहान ने सांसद लल्लू सिंह से सारे मामले से अवगत कराते हुए महिला के साथ न्याय दिलाने मे सहयोग मांगते हुए मुख्यमंत्री से भी लिखित शिकायत की।जिसका परिणाम रहा कि उपजिलाधिकारी सोहावल अवधेश बहादुर सिंह सीओ सदर अरविंद चौरसिया ने मौके पर पहुंच कर दबंगो से कब्जा छीनकर खडे होकर उक्त विधवा महिला को कब्जा तथा पुनः परेशान करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी देते हुए न्याय दिलाया जिससे गांव के ग्रामीणों मे विधायक सांसद द्वारा की गई पहल पर खुशी की लहर है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ