अखिलेश्वर तिवारी
प्रधानमंत्री के सपनो को पलीता लगाने में जुटे अधिकारी
बलरामपुर ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ सबका विकास हर गरीब को आवास तथा शौचालय मुहैया कराने का दावा जनपद बलरामपुर के तमाम गांव में बेमानी साबित हो रहा है । अधिकारियों की मनमानी तथा ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के राजनीतिकरण के चलते बेसहारा व असहाय गरीबों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है । ताजा मामला विकासखंड सदर के ग्राम पंचायत शंकरपुर के मजरा हांसडीह से जुड़ा है जहां पर एक निशक्त विधवा महिला बेहद गरीबी में अपना जीवन यापन करने को विवश है । दोनों आंखों से अंधी इस महिला के पति की मृत्यु लगभग 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है । इसके पास न तो खेत है न ही आमदनी का कोई अन्य स्रोत । इस गरीब महिला को अभी तक न तो आवास दिया गया है न ही शौचालय बना है । आश्चर्य तो इस बात की है तमाम लोगों को वृद्धा पेंशन मिल रहा है परंतु इस बेहद गरीब व असहाय महिला का आज तक पेंशन भी नहीं बनाया गया है जिसके कारण बेहद कठिनाई भरा जीवन जी रही है ।
जानकारी के अनुसार विकासखंड बलरामपुर के गांव हांसडीह में निवास करने वाली बड़का के पति की मृत्यु 10 वर्ष पूर्ब हो चुकी है । बड़का दोनों आंख से अंधी हैं और इनके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है । कोई जमीन भी नहीं है तथा छप्पर के मकान में जीवन यापन कर रही है । इस बेसहारा महिला की फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है । अभी हाल ही में ग्राम पंचायत शंकरपुर के दौरे पर मंडलायुक्त का आना हुआ था जहां पर यह महिला फरियाद लेकर गई थी परंतु किसी अधिकारी ने इसको मंडलायुक्त तक पहुंचने नहीं दिया । स्थानीय लोगों का भी कहना है कि बेसहारा इस निशक्त महिला को अभी तक सरकारी सुविधाएं नहीं मिल रही है जिसके कारण काफी कठिनाई भरी जीवन जीने को मजबूर हैं । आवास शौचालय तथा पेंशन की सुविधा इस गरीब विधवा निशक्त महिला को मिलनी चाहिए । ऐसे गरीब व असहाय लोगों को सरकारी सहायता न मिलना पूरे सिस्टम पर सवालिया निशान लगाता है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ