सुनील उपाध्याय
बस्ती । स्काउट, गाइड के जन्म दाता लार्ड वेडेन पावेल और उनकी धर्म पत्नी लेडी वेडेन पावेल के जन्म दिन को स्काउट गाइड जिला संस्था के सभागार मंे गुरूवार को विश्व चिन्तन दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया।
संस्था के जिला सचिव डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह ने लार्ड वेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये कहा कि स्काउट, गाइड विधा को देश दुनिया से जोड़ने के लिये उनका योगदान सदैव रेखांकित किया जायेगा।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त डा. कुलदीप सिंह ने कहा कि बालकों की असीम शक्ति, अदम्य साहस आदि गुणों का सर्वाधिक विकास स्काउट गाइड के माध्यम से हो रहा है। जिला संगठन आयुक्त अमित कुमार शुक्ल ने संचालन करते हुये लार्ड वेडेन पावेल के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में डा. रामसजीवन वर्मा, टेªनिंग काउन्सलर श्रवण कुमार, अश्विनी श्रीवास्तव, असलम, गुड्डू यादव, भोला, सत्यनारायण, सन्तोष कुमार सिंह, नीरज आदि ने योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ