सुनील उपाध्याय
बस्ती । देवी पाटन मंदिर सदियों से भक्तों की आस्था का केन्द्र रहा है। इस महिमा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ‘ त्रिशूल शक्ति पाटन देवी की’ का निर्माण 25 फरवरी से देवी पाटन मंदिर से आरम्भ किया जायेगा। पत्रकारों से वार्ता करते हुये फिल्म के लेखक एवं निर्देशक शाद अहमद ‘शाद’ ने बताया कि इस पौराणिक फिल्म में बस्ती समेत पूर्वान्चल के विभिन्न जनपदों के कलाकारों को अवसर दिया गया है।
पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुये शाद अहमद ‘शाद’ ने बताया कि ‘मिश्रा जी प्रोडक्शन हाउस’ के बैनर तले बनने वाली ‘ त्रिशूल शक्ति पाटन देवी की’ फिल्म को निर्माता बीरेन्द्र मिश्र की ओर से दशहरे तक रिलीज करने की योजना है।
बताया कि फिल्म में उत्कर्ष राज, नरेन्द्र श्रीवास्तव, राज श्रीवास्तव, उमंग शुक्ल, ज्योति द्विवेदी, पूजा अग्निहोत्री, एस.पी. सिंह, अनीता सहगल, लबली सिंह रन्धावा, अनिल गौतम, अर्जुन यादव, प्रमोद यादव, सन्तोष पाण्डेय, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, सुधीर सिंह ‘साहिल’ बाल कलाकार के रूप में काजल ठाकुर, स्वीकृति चन्द्रा, जैसे कलाकारों का चयन किया गया है। फिल्म में संगीत बब्लू रिजवी और छायांकन राधेश्याम द्वारा किया जायेगा। सह निर्देशन दीपक सिंह प्रेमी, अमन, पंकज श्रीवास्तव के जिम्मे है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ