सुनील गिरी
हापुड । सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ गेट में दहेज लोभीयो ने 5 लाख रुपये की मांग को लेकर विवाहिता से मारपीटकर उसकी गला दबाकर हत्या का प्रयास भी किया । दहेज के लिए महिला को दिया तीन तलाक पीडित महिला का आरोप की फांसी लगा कर की गई मारने की कोशिश । पति सहित पांच लोगों पर है महिला को मारने का है आरोप। पड़ोसियों ने घटना की सूचना महिला के परिजनों की दी मोके पर पहुंचे परिजनों ने पीड़िता को बचाया ओर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती करा कर जांच में जुटी । मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोती कालोनी निवासी अरशद उर्फ अहसान ने बताया की उसने तीन साल पूर्व अपनी बेटी रेशमा उर्फ गुड्डो की शादी गढ ़गेट कालोनी हापुड़ निवासी नौशाद से की पीड़िता के पिता ने बताया कि शादी में उन्होंने कार, बाइक और 3 लाख रुपये सहित काफी सामान दिया था। शादी के कुछ दिन तक सब ठीक चलता रहा, लेकिन बाद में ससुराल वालों ने दहेज की मांग करते हुए रेशमा के साथ मारपीट शुरू कर दी ओर नौशाद ने दहेज में दी कार व बाइक को बेच दिया जिसके बाद भी आरोपी पति को एक बाइक ओर देदी थी लेकिन दहेज लोभी पति व उसके परिजनों का इस से भी मन नही भरा तो रेशमा से पांच लाख रुपये की ओर मांग करने लगा। महिला ने अपने मायके वालों को जानकारी दी तो उन्होंने उसके ससुराल वालों को तीन लाख रुपये दे दिए और नौशाद को दूध की डेयरी खुलवा दी। आरोप है कि कुछ दिन बाद फिर से ससुराल वालों ने रेशमा को परेशान करना शुरू कर दिया और तरह-तरह की यातनाएं दीं। कल फिर ससुराल वालों ने रेशमा को बंधक बनाकर मारपीट की और गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। पीड़ित महिला के चीखने व चिलाने की आवाज सुनकर मोहल्ले वालों ने उसकी जान बचाई। मोहल्ले वालों की सूचना पर महिला के मायके वाले मौके पर पहुंचे और विरोध किया जिस पर नौशाद ने रेशमा के मायके वालों के सामने ही तीन तलाक दे दिया और घर से फरार हो गया । वहीं पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर देकर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दे दी है वहीं पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है पीड़ित की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हापुड़ के सीएससी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ