लालगंज प्रतापगढ़। एसडीएम के तबादले की मांग को लेकर महीने भर से अधिवक्ताओं की हडताल ने गुरूवार को लालगंज तहसील गेट पर तालाबंदी का रूख अख्तियार कर लिया। मुख्य गेट पर वकीलों की तालाबंदी के चलते वादकारियों को असुविधा का सामना करते देखा गया। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र की अगुवाई मे वकीलों ने सुबह तहसील खुलते ही प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये गेट पर ताले लगा दिये। इसके पहले वकील महीने भर से एसडीएम के कार्यालय व न्यायालय मे तालाबंदी के जरिये विरोध जताते आ रहे है। कैम्पस मे हुई सभा को संबोधित करते हुये संघ के अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र ने कहा कि मौजूदा एसडीएम के कार्यकाल मे वादकारियों का शोषण हो रहा है। वहीं वकीलों का भी एसडीएम द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। संघ के महामंत्री संदीप सिंह ने आगाह किया कि यदि जिला प्रशासन ने एसडीएम का तबादला नहीं किया तो वकील आंदोलन को और तेज करेगें। विरोध प्रदर्शन का संयोजन उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने किया। गौरतलब है कि बीते पखवारे एसडीएम व वकीलों के विवाद को लेकर डीएम के निर्देश पर सीआरओ ने वकीलों से वार्ता भी की थी किंतु इसका नतीजा सिफर रहा। इस मौके पर शैलेंद्र शुक्ल, शेष तिवारी, कौशल शुक्ल, हरिशंकर द्विवेदी, इरफान अली, संजय सिंह, धीरेंद्र मिश्रा, संतोष पाण्डेय, रवींद्र नाथ तिवारी, सतीश उपाध्याय, विपिन शुक्ल, मनीष तिवारी, सुधाकर मिश्र, हरिकेश पटेल, प्रमोद तिवारी, अंतिम सिंह आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ