Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:शिकायतकर्ता समस्या ही नहीं समस्या का समाधान भी बताये : राजा भैया


गोंडा : आम जनता अपने समस्याओ के समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों या अधिकारियो के सामने प्रस्तुत होकर अपनी पीड़ा बयां करती जिसे जनप्रतिनिधि अपने स्तर से निदान करने की कोशिश भी करते है लेकिन मनकापुर में बीजेपी सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ़ राजा भैया का नजरिया ही कुछ और है |
  बताते चले की मनकापुर कस्बे में स्थित डाकबंगले पर गोंडा सांसद ने मनकापुर नगर क्षेत्रवासियों के समस्याओ के समाधान के लिए एक बैठक की जिसमे सभी वार्डो के सदस्य , चेयरमैन , एसडीओ विधुत , विकासखंड मनकापुर के जेई मौजूद हुए जिससे  कस्बावासियो के समस्याओ का समाधान किया जा सके |
जिसमे कस्बावासियो ने अपनी समस्याओ को सांसद के सामने रखकर निराकरण की उम्मीद जताई लेकिन सांसद को शिकायतकर्ता से ही समाधान की अपेक्षा थी....


क्या है समस्या ? 
कस्बे के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी बद्री प्रसाद पुत्र मुनीम ने सांसद गोंडा को दिए शिकायती पत्र में कहा कि मनकापुर – झिलाही रोड पर मनकापुर नगर क्षेत्र में बस अड्डे के पास खुलेआम सड़क पर अवैध रूप से मीट व मछली की दुकाने सजायी जाती है जो भारी गंदगी व बदबू फैलता है जिससे उधर से गुजरना मुश्किल होता ऐसे में मीट व मछली की दुकाने कही और शिफ्ट किया जाए जिससे आम जन को परेशानी न हो |
सांसद का जवाब 
समस्या ही नहीं निराकरण भी बताओ उन्हें कहा शिफ्ट किया जाए ? जिसपर शिकायतकर्ता ने नगरपंचायत द्वारा निर्मित मीट मंडी का सुझाव भी दिया लेकिन सांसद ने मना कर दिया |
क्या है समस्या ? 
कस्बे के मोहल्ला जवाहरनगर निवासी रामानंद सोनी पुत्र खुद्दर ने मनकापुर के मलिन बस्ती ( भटपुरवा ) के लिए एक सार्वजानिक शौचालय की मांग की जिससे मोहल्ले के लोग खुले में न जाए और गंदगी पर विराम मिले |
सांसद का जवाब
सांसद ने कहा कहाँ बनवा दिया जाए जमीन बताओ जिसपर शिकायतकर्ता ने निष्प्रयोज पड़े लेखपाल प्रशिक्षण भवन को बताया , सांसद ने मामले को ब्लाक के जेई के सुपुर्द कर दिया  |
क्या है समस्या ? 
मनकापुर नगर क्षेत्र के लगभग सभी वार्डो में जल निकासी की समस्या है जिसको लेकर अलग अलग नगरवासियों ने अपनि शिकायत प्रस्तुत की | नगर पंचायत के दशो वार्ड में जल निकासी की समस्या को लेकर मास्टर प्लान बनाने का प्रस्ताव बना जिससे जल निकासी के समस्या का समाधान हो सके | 
लेकिन सच तो यह है कि यह समस्या इतनी जटिल है कि यदि मुहल्ले से निकलने वाले पानी के समस्या का समाधान करते हुए मुख्य नाली से जोड़ दिया जाए तो फिर मुख्य नाली का पानी कहाँ जाए ? यह बड़ा प्रश्न होगा | यहाँ यह बताना बहुत ही अनिवार्य है कि तत्कालीन चेयरमैन प्रदीप गुप्ता ने अपने बीते कार्यकाल में लाखो रूपये के बजट से मनकापुर से बैरीपुर गाँव के पास तक नाले का निर्माण कराया था जो आज भी बैरीपुर गाँव के किसानो की खड़ी फसलो को बर्बाद करने में महती भूमिका अदा करता है |  
मनकापुर में अतिक्रमण की समस्या
नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों के विरूद्व २८५ लोगो को उनके द्वारा किये गए अतिक्रमण को मुक्त करने के लिए पूर्व में ही नोटिस दिया जा चुका था जिसको लेकर सांसद ने चेयरमैन और सभासद मिल कर समाधान कराने के निर्देश दिए | मनकापुर की हृदयस्थली कहा जाने वाले चौक बाजार में नालियों के ऊपर लगभग सभी दुकानदारों ने अपनी दुकाने सजाने के लिए फर्श बना लिया  है जिसमे सभासदो की दूकान भी शामिल है तो सभासद महोदय अपनी दुकानों के फर्श को खुद ही तोड़ेंगे ? या ऐसी स्थित में नगर पंचायत द्वारा उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा | 

यह लोग थे मौजूद 
 हरीश पाण्डेय , यूपी सिंह , कमलेश पाण्डेय , राम सजन पाण्डेय , सीताराम मोदनवाल , रघुबीर सोनी , प्रमोद चंचल , कृष्ण कुमार गुप्ता, नवनीत गुप्ता  आदि लोग मौजूद रहे |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे