Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ऐसे तो स्वच्छ भारत अभियान होगा फेल ,बजबजा रही नालियां


सिंहपुर,अमेठी-विकास खण्ड सिंहपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों मे माननीय प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत अभियान का सपना साकार होता नजर नही आ रहा है।प्रधानमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है।स्वच्छ भारत अभियान और ग्राम पंचायतों मे तैनात सफाई कर्मी गाँवों मे न जाकर केवल कागजों पर ही सफाई अभियान चला रहे  है।अधिकारियों की  लापरवाही के चलते सफाई कर्मी गाँव तक आना मुनासिब नही समझ रहे है।जिसके चलते गाँवों मे गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है गाँवों मे नालियों की सफाई न होने से जहरीले मच्छर जन्म ले रहे है।विकास खण्ड सिंहपुर की ग्राम पंचायत शेखनगाँव मे तैनात सफाई कर्मी रामबाबू गाँव की सफाई करने के बजाय ब्लाक का काम देख रहे है।गाँव मे सफाई न होने से गाँव की सभी नालियां बजबजा रही है और जहरीले मच्छर पनप रहे है।गाँवों की सफाई न होने से संक्रामक जैसी बीमारियाँ जन्म ले रही है।शेखनगाँव ग्राम प्रधान वली मोहम्मद ने बताया की गाँव मे रामबाबू सफाई कर्मी की ड्यूटी लगी है जो ब्लाक का कार्य देख रहे है।गाँव मे सफाई करने नही आते है ब्लाक द्वारा टोली बनाकर सफाई कर्मी गाँव को भेज देते है।इस सम्बन्ध मे खण्ड विकास अधिकारी शरद सिंह से बात की गई तो बताया की इसकी जानकारी हमे नही थी अब हम शेखनगाँव मे किसी सफाई कर्मी को अटेच करवाते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे