Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फैजाबाद:पूर्ति विभाग के मिली भगत से कोटेदार गरीबो के निवाले पर डाल रहे डाका


अमरजीत सिंह 
 फैजाबाद:रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में खुली सस्ते गल्ले की दुकान ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन चुकी है और विभाग के अधिकारियों की मिली भगत के चलते गरीबों के हक पर खुलेआम ड़ाका ड़ालने का काम किया जा रहा है 
       यहा तक रुदौली व दरियाबाद के सरहद पर बसे जखौली सीवन व सरायं अहमद में कोटेदारों के शिकायतों शिलशिला जारी है लेकिन यहा पर तैनात अधिकारी भी शासन को झूठी रिपोट भेजने से नही चूक रहे है गत दिनों सरायं अहमद निवासी गैसराम के शिकायत पर जब बिभाग ने नजर अंदाज कर दिया तो गैसराम ने न्यायालय की शरण ली न्यायालय के आदेश के बाद पटरंगा थाने में क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी लालमनि महिला कोटेदार व कोटेदार के पति पर गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है 
    लेकिन उसके बाद भी जखौली व सीवन मे राशन हड़पने की शिकायतों का शिलशिला जारी है लेकिन कार्यवाही न होने से कोटेदारों के हौसलें बुलंद हैं मकनगंज मजरे जखौली गांव में पात्र ग्रहस्थी का कार्ड जब से बना है तब से कोटेदार  पर गल्ला न देने का आरोप सम्पूर्ण समाधान दिवस में श्री मती सुदामा पत्नी चंद्रिका प्रसाद ने शिकायती पत्र देकर कोटेदार पर  गल्ला न देने का गम्भीर आरोप लगाते हुए दिया  है कि 10 /9/2015 से प्रार्थनी का नाम आनलाइन सूची में दर्ज है जिसका  क्रमांक  संख्या 217740437073 है। तब से लेकर आज तक उचित दर विक्रेता  माताफेर ने राशन व केरोसिन  नहीं दिया  है।महिला के द्दारा कई बार शिकायत करने पर पूर्ति विभाग रुदौली द्दारा 27/10/17 को महिला को डुप्लीकेट राशनकार्ड की फर्जी पर्ची दी गई और पूर्ति अधिकारी ने कहा कि अब जाकर कोटेदार  से गल्ला लेलो प्रार्थनी जब पर्ची लेकर कोटेदार के पास गल्ला लाने गई तब कोटेदार ने कहा कि यह पर्ची फर्जी है इस पर गल्ला नहीं मिलेगा।प्रार्थनी ने उचित डर विक्रेता से गल्ला  दिलाये जाने के लिए एक शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर की जिसका क्रमांक नम्बर20017718001057 थी जिस पर पूर्ति विभाग ने गरीब महिला को राशन दिलाने के बजाय गरीब  दलित महिला का वर्तमान सूची से नाम ही काट दिया और जनसुनवाई पोर्टल पर आख्या दे दी कि उक्त महिला का नाम राशन कार्ड की सूची में नहीं है ।रुदौली तहसील के पूर्ति विभाग कार्यालय के अधिकारियों ने अपने पद का दरुपयोग करते हुए आनलाइन सूची से छेड़छाड़ करते हुए उक्त गरीब दलित महिला को भूखा मारने की शाजिस करके उच्चाधिकारियों व शासन को गुमराह करने का कार्य किया है। दलित गरीब महिला श्रीमती सुदामा पत्नी चन्द्रिका प्रसाद  ने बताया कि 30 जनवरी 2018 को जब आनलाइन राशनकार्ड की सूची निकाली तब  मेरा 10/9/15 से नाम दर्ज था जिसका अनलाइक सीरियल क्रमांक नम्बर 217740437073 दर्ज था और टोटल 799 कार्ड दर्ज थे ।फिर जब उक्त दलित महिला ने पुनः19 फरवरी 2018 को आनलाइन राशनकार्ड की सूची निकाली  तब उक्त दलित महिला का नाम सूची से काट दिया गया व  उक्त सीरियल क्रमांक 217740 437073 नम्बर भी सूची से ही विभाग द्दारा  गायब कर दिया गया और कुल 798 कार्ड  ही सूची में दर्ज हैं।यही नहीं जानकारी करने पर पता चला कि  इस गांव का  उचितदर विक्रेता कोटेदार द्दारा मीरा देवी का 1/3 2016 को राशन कार्ड जारी हुआ जिसका सीरियल क्रमाक 227740535002 ,, सीमा का 10/9 2015 को क्रमांक नम्बर 217710003662 ,अफरोज का 10/9 2015 को क्रमांक नम्बर 217740436901 ,संगम लाल का 17/3/2016 को क्रमांक नम्बर 217740565736 कुसुम का 26/3/2016 को क्रमांक नम्बर 217740595681,सियालली का 10/9 2015 को क्रमांक नम्बर 217710003682,व गंगा देवी का 10/9 2015 को क्रमांक नम्बर 217710003639 के कार्ड धारकों ने भी उचितदर विक्रेता पर जबसे राशन कार्ड बना है राशन व केरोसीन न देने का आरोप लगाया है।वहीं ग्रामीणों की माने तो कोटेदार व पूर्ति अधिकारी की मिली भगत से इन गरीबों  के हक पर  खुलेआम डाका डाला जा रहा है महिला सुदामा पत्नी चन्द्रिका प्रसाद सहित उक्त लोगों  ने जांच जांचकर राशन दिलाये जाने व कोटेदार व पूर्ति विभाग के  भृष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है जबकि शासन का सख्त निर्देश है कि गरीबों के हक पर ड़ाका डालने वालों को बक्शा नही जायोगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे