गोंडा। मंगलवार की देर शाम एक व्यक्ति को जाति सूचक शव्द प्रयोग करने व धमकी देने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के भिरवा गांव निवासी श्यामू भारती पुत्र रामतेज ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि अशोक नाथ शुक्ला पुत्र रामनरायन शुक्ला, राघवेंद्र शुक्ला पुत्र अशोक नाथ शुक्ला, राहुल दूबे पुत्र विजय बहादुर दूबे निवासी गण पूरे सीर मनकापुर, विशालधर दूबे पुत्र राम कुमार दूबे निवासी तिरुखा थाना छपिया ने मेरे साथी दूध नाथ, गोविंद वर्मा, राम जनक यादव, संतराम को विदेश में एक कंपनी में चालीस हजार पगार पर नौकरी दिलवाने के वास्ते मलेशिया भेजे थे। जिसके ऐवज में प्रत्येक व्यक्ति से वीजा के नाम पर एक लाख बीस हजार रुपए लिए गए थे। श्यामू भारती के मुताबिक टूरिस्ट वीजा दे कर उन लोगों को मलेशिया भेज दिया गया था। गलत वीजा होने के कारण मलेशिया पुलिस ने सभी वीजा धारकों को मलेशिया से चेन्नई भेज दिया। पीड़ित लोगों के तहरीर पर पुलिस ने बीते जनवरी को इस मामले में संलिप्त अशोक नाथ शुक्ला, राघवेंद्र शुक्ल, राहुल दूबे, विशाल धर दूबे के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। इसी रंजिश को लेकर मंगलवार की शाम को विपक्षी गण एक राय होकर भिरवा चौराहे पर आए और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे तथा जाति सूचक शव्द का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ