शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 8 मई राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जनपद में धूमधाम से किया गया । इस अवसर पर समस्त विद्यालयों की एक विशाल मतदाता जागरूकता रैली जीआईसी प्रतापगढ़ से निकाली गई और शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस जीआईसी में समाप्त हुई, जहां पर एसडीएम सदर पंकज कुमार ने एवं डॉक्टर बृजेश मिश्र जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ ने छात्र छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई ।
रैली का उद्घाटन सोमदत्त मौर्य अपर जिलाधिकारी ने फीता काटकर गुब्बारा उड़ाकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया। इसी क्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ्में प्रधानाचार्य सभी अब्बास नकवी के नेतृत्व में डॉक्टर मोहम्मद अनीस ने छात्राओं को शपथ दिलाई एवं विद्यालय में चित्रकला निबंध प्रतियोगिता एवं मतदाता जागरूकता की विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया रैली में गरिमा श्रीवास्तव, डॉक्टर विंध्याचल सिंह, डॉ मोहम्मद अनीस, संतोष सिंह, राजकुमार, संतोष मिश्रा, तहसीलदार सदर आदि उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ