शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । जिला उमर वैश्य समाज सभा की मासिक बैठक समाज के अध्यक्ष शिवप्रसाद उमर वैश्य की अध्यक्षता में चिलबिला धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक में समाज द्वारा आयोजित ग्यारहवा सामूहिक विवाह का पहला परिचय सम्मेलन हुआ । समाज सभा के संरक्षक रोशनलाल उमर वैश्य ने बताया कि समाज सभा द्वारा आयोजित 11 वा सामूहिक विवाह 12 मार्च को आयोजित है, उसी के क्रम में वर-कन्या ने फॉर्म भरा था उनका परिचय सम्मेलन कराया गया । परिचय सम्मेलन में 7 जोड़ों ने अपनी सहमति समाज सभा को दे दी है । दूसरा परिचय सम्मेलन 25 फरवरी को आयोजित है जो जोड़े चयनित हो जाएंगे उन सब का सामूहिक विवाह 12 मार्च को किशोरी सदन में भव्यता के साथ संपन्न कराया जाएगा । समाज सभा के महामंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर ज्यादा से ज्यादा फार्म भरवाए ताकि 12 मार्च को ज्यादा से ज्यादा जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हो सके। समाज सभा के अध्यक्ष शिव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाज सभा का 11वां यज्ञ है इसे पूरा कराने में सहयोग करें और सभी पदाधिकारियों से अपील की है कि जोड़े बनवाने में अपना सहयोग दें । संचालन महामंत्री सोमनाथ द्वारा किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण ,रमेश, गुलाबचंद्र, मनोज, हनुमान प्रसाद, सोमनाथ, मदनलाल, हरिशंकर ,देवेंद्र, डॉ श्याम, रामजी, सियाराम ,श्रीराम ,आदि पदाधिकारी एवं वर के अभिभावक गण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ