विकास सिंह
सिद्धार्थनगर: छात्रों की पढ़ाई सुविधा के अभाव में प्रभावित न हो, इसलिए सरकार ने ऐसे छात्रों की पढ़ाई के लिए ड्रेस, किताब, भोजन तथा दवा सहित तमाम सुविधाओं की व्यवस्था की है। छात्रों को चाहिए कि खूब मन लगा कर पढ़ें और देश का नाम रोशन करें।
यह बातें बढ़नी क्षेत्र के ग्राम ढेकहरी बुजुर्ग के प्रधान प्रतिनिधि रिंकू चौधरी ने कही। वह प्राथमिक विद्यालय ढेकहरी बुजुर्ग में छात्र/ छात्राओं के स्कूल ड्रेस वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर 93 छात्रों में ड्रेस एवं जूता मोजा का वितरण हुआ। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अब्दुल मन्नान, सहायक अध्यापक बुद्धिराम यादव, चतुर्भुजी यादव, फूलचंद अग्रहरि, सीमा जोरिया, अजय यादव आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ