अमरजीत सिंह
फैजाबाद : नवागत उपजिलाअधिकारी रूदौली पंकज सिंह का सरकारी दफ्तरो में औचक निरीक्षण जारी है बीते बुधवार को सीएचसी रुदौली के औचक निरीक्षण का हड़कम्प शांत नही हुआ कि शुक्रवार को खैरनपुर स्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बगैर बताये पहुँच गए पहुचते ही कार्यालय में हड़कंप मच गया
नवागत एसडीएम को देख कार्यालय में मौजूद मात्र दो कर्मचारी हक्का बक्का रह गए खुद खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से नदारद मिले यही नही आफिस में तैनात कर्मचारियों द्वारा आफिस का कार्य घर पर किये जाने का मामला भी एसडीएम के समक्ष ही प्रकाश में आया अभिलेखों में हेराफेरी व रख रखाव सही न मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए सुधार के करने का निर्देश दिए बताते चले कि तहसील रुदौली के तेज तर्रार उपजिलाधिकारी ठीक साढ़े 12 बजे खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रुदौली में उस समय पहुचे जब कार्यालय में मात्र दो कर्मचारी मौजूद थे कार्यालय में मौजूद लेखाकार शुभम रघुवंसी व कम्प्यूटर आपरेटर पवन कुमार से पूछताछ करने पर पता चला कि एबीएसए साहब नमाज पढ़ने गए है कार्यालय में ही सरायमीर के प्रधानाध्यापक नरसिंह बहादुर का प्रार्थना पत्र रखा है जिसमे 26 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक अवकाश मांगा गया है जिसमे न तो हस्ताक्षर है और न ही डेट पड़ी मुआयने के दौरान एबीएसए सरताज अहमद नमाज अदा करने मस्जिद गये थे नमाज के बाद कार्यालय में पहुँच गए एसडीएम के कहने पर भी एबीएसए अवकाश सम्बन्धित व अन्य अभिलेखो के रजिस्टर नही उपलब्ध करा पाए जिससे एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई इसके अलावा शाला सिद्धि ड्रेस फीडिंग के लिए 18 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक के लिए बीआरसी कार्यालय में सम्बध्द अध्यापिका फौजिया नसीम के अनुपस्थिति होने का कारण पूछने पर पता चला कि वो कार्यालय में फीडिंग न करके घर पर ही कर रही है शाला सिद्धि फार्म फीडिंग बायोडाटा से सम्बंधित कोई भी अभिलेख एसडीएम को न उपलब्ध कराए जाने से असन्तुष्ट दिखाई दिए इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि उदासीनता और अभिलेखों के रख रखाव की रिपोर्ट जिला अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी जा रही है लापरवाही पर कार्यवाही की जाएगी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ