मो .कमर आलम
संतकबीर शोध संस्थान में हुई बैठक
संतकबीरनगर :नवनिर्वाचित नगर पंचायत कमेटी की बैठक मंगलवार को संतकबीर शोध संस्थान में सम्पन्न हुई। ईओ प्रदीप कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में नवनिर्वाचित कमेटी के सदस्यो के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई।
बैठक में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता वर्मा ने कहा कि नगर का संपूर्ण विकास कराना उनका मकसद है जिसमे बिना भेदभाव के नगर की गंगा विकास की गंगा भाई जाएगी उन्होंने कहा कि इसके अलावा गरीब असहाय लोगों की योजना बना कर मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण को लेकर के अभी तारीख को लेकर संशय बरकरार है लेकिन शपथ प्यार तो होना ही है इसे यादगार बनाने के लिए सभी को प्रयास करना होगा। ईओ प्रदीप कुमार शुक्ला ने कहा कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए मगहर महोत्सव मंच पर होगा। जिसे भव्य तरीके से सजाया जाएगा। जिससे कार्यक्रम में शामिल लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। बैठक में नव निर्वाचित सभासद भोलू पासवान, मेहदी हसन, महेंद्र कुमार, संतोष कुमार, राजा राम, अहमद आलम, संतोष कुमार गुप्ता, सिद्धनाथ गुप्ता, मो.असअद, राहुल कुमार, सिप्तैन मुस्तफा के अलावा नगर पंचायत लिपिक संजय दूबे, तीरथ यादव, दिनेश भारती, संतोष गुप्ता, जीतन अली, दिनेश गिरी सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ