नगर तथा पूर्वांचल की अजीम शख्सियत थे अलहाज सूफी शेखावत अली
मो. कमर आलम
संतकबीरनगर। नगर के अल्हाज सूफी शेखावत अली का शनिवार को इंतकाल हो गया। इनके इंतकाल की खबर सुनते ही नगर के लोग सदमे में आ गए और एकाएक उनके दुकान घर पहुंचकर गमगीन परिवार के दर्द को बांटने के साथ ही उन्हें हौसला दिया।
नगर पंचायत मगहर के शेरपुर मोहल्ला निवासी 90 वर्षीय सूफी शेखावत अली नगर के जाने-माने शख्सियत में शुमार किया जाता था। जिन्हें लोग खलीफा साहब के नाम से जानते थे। जिन्होंने नगर में दीनी तालीम की अलख जगाने के साथ ही रूहानी इलाज में अपनी अलग पहचान बनाई थी। इसीलिए नगर ही नहीं पूर्वांचल के कोने कोने से लोग उनकी दुआएं लेने के लिए भारी तादाद में पहुंचते थे। शनिवार की सुबह जैसे उनके इंतकाल की खबर लोगों ने सुना अपने सारे काम धाम छोड़कर के उनके घर की तरफ कूच कर गए और उनके चाहने वालों की भारी भीड़ जुट गई। इस दौरान भीड़ में लोग बस एक ही बात कह रहे थे कि वह बेमिसाल शख्सियत थे, जिनका कोई सानी नहीं था जिनकी बदौलत नगर को नई पहचान मिली थी इन के चले जाने से नगर ने एक महान हस्ती को खो दिया है। आदि जुमले लोगों के जुबान से निकल रहे थे। इस दौरान नगर पंचायत मगहर की नवनिर्वाचित चेयरमैन संगीता वर्मा, पूर्व चेयरमैन नुुरूज्जमा अंसारी, सभासद सिप्तैन मुस्तफा, महेंद्र कुमार, राजाराम, संतोष साहनी, पूर्व सभासद अबरार आलम, मो.इलियास अंसारी के अलावा राजेश वर्मा, अहमद आलम, जिया अंसारी, कमरूद्दीन बरकाती, अतुल श्रीवास्तव, अत्रेश श्रीवास्तव, रियाज अहमद, मौलाना असजद, मास्टर खुर्शीद आदि ने उनके घर पहुंचकर गमगीन परिवार के दर्द को साझा कर उन्हे हौसला दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ