चौक पर जाम व सार्वजनिक शौचालय की समस्या नये बोर्ड के लिये होगी चुनौती
लालगंज प्रतापगढ़। पहली बार गठित टाउन एरिया के अध्यक्ष एवं सभासदों का शपथ ग्रहण आगामी 12 दिसम्बर को संभावित होने से लोगों मे उत्साह झलक रहा है। वहीं प्रशासन द्वारा भी शंातिपूर्ण मतदान एवं मतगणना की चुनौती पार पा लेने के बाद अब शपथ ग्रहण समारोह को भी निर्विंघ्न सम्पन्न कराने को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है। इधर लोगों मे इस बात की चर्चा खासा जोर पकड़े हुये है कि चेयरमैन व सोलह वार्डो के सभासदों के शपथ ग्रहण के बाद नगर पंचायत से जुड़ी ग्राम पंचायतें स्वयं नवगठित टाउन एरिया मे समाहित हो जायेगी। ऐसे मे चर्चा के अनुसार नगर पंचायत की कमेटी के कार्यभार ग्रहण करते ही इन ग्राम पंचायतों मे विकास कार्य वार्डवार शुरू हो सकेगें तथा इन पर बनने वाली योजनाएं भी टाउन एरिया के माध्यम से तैयार होकर नगर पंचायत के बजट से शुरू होगीं। इन गांवो मे सांगीपुर, शीतलमऊ, खालसा सादात, व अझारा के साथ कुछ ग्राम पंचायतों के पुरवें जुड़े है। टाउन एरिया की कैबिनेट गठित हो जाने के बाद लोगों मे चौक पर लगने वाले अवैध वाहनों के जाम से भी छुटकारा मिलने की योजना को लेकर कयास लगाये जा रहे है। नगर स्थित चौक पर डग्गामारी तथा रोडवेज बसों का अतिक्रमण पूरा दिन नेशनल हाईवे लखनऊ वाराणसी मे लालगंज चौक पर असह जाम का दर्द देता आ रहा है। रोडवेज बसों के अतिक्रमण पर तो न तो पुलिस की नकेल है और न ही अफसरों द्वारा इन बसों को रोडबेज स्टेशन पर ले जाने की कोई चिंता सता रही है। ऐसे मे जबकि नगर मे एक अदद सार्वजनिक शौचालय न होने से लोगों को खासी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पहली टाउन एरिया के बोर्ड के सामने इन समस्याओं का समाधान अहम चुनौती लेकर भी सामने है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ