Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:समाधान दिवस मे गैरहाजिर आधा दर्जन से अधिक अफसरों का वेतन कटा


नाराज एसडीएम ने पांच को प्रतिकूल प्रवृष्टि की भी डीएम को भेजी संस्तुति
लालगंज प्रतापगढ़। तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को समाधान दिवस मे कई गैरहाजिर अफसरों पर एसडीएम की भृकुटी तन आयी। नाराज एसडीएम कोमल यादव ने अधिशाषी अभियंता विद्युत लालगंज, एसडीओ विद्युत तथा अवर अभियंता, वन क्षेत्राधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी लालगंज के एक दिन के वेतन कटौती के साथ डीएम को भेजे गये पत्र मे इन अफसरों को प्रतिकूल प्रविष्ट भी दिये जाने की संस्तुति की है। वहीं खण्ड विकास अधिकारी सांगीपुर, एसओ जेठवारा व मत्स्य निरीक्षक के भी एक दिन वेतन कटौती के लिये संस्तुति पत्र भेजा है। समाधान दिवस मे कुल सतहत्तर  शिकायतें आयी। हालांकि अफसर इनमे से एक का भी निस्तारण नहीं कर सके। राजस्व-35, पुलिस-13, विकास-6 व अन्य-23 शिकायतों की सुनवाई करते हुये एसडीएम ने मातहत अफसरो को सप्ताह भर के भीतर समाधान कराये जाने के कड़े निर्देश दिये। समाधान दिवस मे पुलिस से जुड़ी शिकायतें सीओ रमाकांत यादव ने सुनवाई करते हुये थानाध्यक्षो को झिड़की लगायी। इस मौके पर तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय, सीओ चकबंदी शैलेन्द्र द्विवेदी, बीडीओ ओपी मिश्रा, सीडीपीओ अनुपम मिश्रा व कृषि प्रभारी मिथिलेश श्रीवास्तव आदि रहे। 


धनंजय हत्याकाण्ड का खुलासा न होने पर वकीलों ने किया एसडीएम का घेराव
बार एसोशिएसन के पूर्व अध्यक्ष धनंजय मिश्र की हत्या को लेकर छः माह से अधिक समय बीत जाने पर खुलासा न होने पर मंगलवार को वकीलों ने समाधान दिवस मे घंटो हंगामा किया। वकीलों ने पूर्व अध्यक्ष राव वीरेन्द्र सिंह को जिला बदर किये जाने को लेकर भी आक्रोश देखा गया। तहसील मुख्यालय पर अफसर समाधान दिवस मे जनसमस्याओं की सुनवाई कर रहे थे। इस बीच दोपहर संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र की अगुवाई मे सैकड़ो अधिवक्ता नारेबाजी करते सभागार मे आ धमके। वकीलों ने पूर्व अध्यक्ष धनंजय मिश्र की हत्या को छः माह बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा खुलासा न कर पाने को लेकर सीओ से जमकर नोकझोंक की। नाराज वकील समाधान दिवस मे ही कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम का घेराव भी कर बैठे। संघ के अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष राव वीरेन्द्र सिंह को तो पुलिस जिलाबदर कर रही है। किंतु अधिवक्ता के हत्यारों का आज तक पता नहीं लगा पा रही है। उन्होनें एसडीएम पर आरोप लगाते हुये तहसील माडलाइजेशन के लिये बयालिस लाख रूपये के बजट मे हेराफेरी की भी जांच कराने की मांग रखी। एसडीएम के सभी मांगो पर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाये जाने पर वकीलों का गुस्सा शांत हो सका। वकीलों के विरोध प्रदर्शन को लेकर घंटो तहसील दिवस मे अफरातफरी का माहौल देखा गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, महामंत्री संदीप सिंह, ज्ञान प्रकाश शुक्ल, संतोष पाण्डेय, टीपी यादव, राममोहन सिंह, दिनेश मिश्रा, अनिल त्रिपाठी महेश, दिनेश सिंह शैलेन्द्र सिंह, सतीश उपाध्याय, शेष तिवारी, राकेश शुक्ला, प्रमोद सिंह, अजय शुक्ल गुडडू, कमलेश तिवारी, शिवनारायण शुक्ल, रामलगन यादव, सुशील शुक्ल, रामअभिलाष यादव, शैलेन्द्र शुक्ल, आदि अधिवक्ता रहे।

बिजली की दरों मे बढ़ोत्तरी को लेकर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
प्रदेश मे घरेलू बिजली दर एवं किसानों के उपयोग के बिजली दरों मे बढ़ोत्तरी से खफा भारतीय किसान यूनियन अ0 के बैनर तले मंगलवार को किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। भाकियू जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व मे तहसील गेट पर विरोध प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने इधर आवारा पशुओं से फसलों को हो रहे नुकसान के लिये सरकार द्वारा कार्रवाई न करने पर कड़ी नाराजगी जताई। भानु प्रताप सिंह ने कहा कि जंगली सुअरों तथा वनरोज द्वारा फसलों को तबाह किया जा रहा है। वहीं उन्होनें बैंको द्वारा सरकार के किसान कर्ज माफी मे भी मनमानेपन का आरोप लगाया। इसके बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कोमल यादव को सौंपा। इस मौके पर गंगाबक्श सिंह, तुलसीराम, मो0 हई, उमेशचंद्र मिश्रा, रामचंद्र वर्मा, सीमा देवी, नीतू गौतम, राजदेव यादव, गायत्री मिश्रा, अक्षयवर वर्मा आदि रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे