लालगंज प्रतापगढ़। निर्वाचन आयोग के फरमान पर तहसील क्षेत्र मे आगामी 26 दिसम्बर से 31 जनवरी तक विधानसभा मतदाता सूची के पुनरीक्षण का अभियान चलाया जायेगा। गुरूवार को तहसील सभागार मे राजनीतिक दलों की बैठक में बताया गया कि अभियान के तहत मतदाताओं के नाम मे बढ़ोत्तरी व अशुद्धियों का निवारण किया जायेगा। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से सुझाव के तहत बीएलओ के द्वारा घर घर अभियान चलाये जाने और प्रत्येक बीएलओ की गतिविधियों के लिये तहसील मुख्यालय पर मानीटरिंग सेल व कंट्रोल रूम बनाये जाने की एसडीएम कोमल यादव से मांग की है। नायब तहसीलदार सुशील कुमार ने बैठक के जरिये मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत लोगों से दावे तथा आपत्तियों व सुझाव पर प्रशासनिक स्तर पर पारदर्शी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस मौके पर केडी मिश्रा, टीपी यादव, हरिशंकर द्विवेदी, राजेश तिवारी, राजेंद्र मौर्य, ज्ञान प्रकाश शुक्ल, अनिल महेश आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ