Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुलिस अधीक्षक के रवैये से क्षुब्ध जारी रहा अधिवक्ताओं का आन्दोलन


एसपी के वार्ता के बाद वकीलों में दिखी गुटबंदी
जूबाए उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ ।पुलिस अधीक्षक के रवैये से क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने बुधवार को भी  जूनियर बार एसोसिएशन "पुरातन "के अध्यक्ष रोहित शुक्ल व महामंत्री जयप्रकाश मिश्र "जेपी" के नेतृत्व में अधिवक्ताओ ने कलेक्टे्ट व दीवानी परिसर में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहने का ज्ञापन सौपा । बतादे कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिवक्ताओं के बने प्रवेश द्वार को एसपी ने काफी दिनो से बंद करा दिया है जिसे लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश चल रहा है । एसपी के इस रवैये से क्षुब्ध वकीलों ने बुधवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहकर प्रदर्शन किया । इसके उपरांत जिला जज व जिलाधिकारी से मिलकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की ।
इसके उपरांत एएसपी पूर्वी व एसपी पश्चिमी की मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक से वार्ता हुई जिसमें प्रातः 9 बजे से अपरांह 12 बजे तक गेट खोले जाने की बात पर सहमति जताते हुए गुरूवार से न्यायिक कार्य करने का निर्णय लिया । इस मामले की जानकारी जब  अधिवक्ताओं के बीच पहुंचा तो लोगों में आक्रोश भड़क उठा और मामले को लेकर गुटबंदी नजर आने लगी । इस बात से नाराज जूनियर बार एसोसिएशन" पुरातन "के उपाध्यक्ष राममूर्ति मिश्र ने जूबाए अध्यक्ष व महामंत्री को पत्र लिखकर इस्तीफा दे दिया । इसके उपरांत अधिवक्ताओं की एक बैठक राममूर्ति मिश्र की अध्यक्षता में हुई जिसमें तय किया गया कि अधिवक्ता पुलिस अधीक्षक परिसर में वादकारियों के साथ जाने पर अपना आई कार्ड नहीं दिखाएगा, इसी बात को लेकर तमाम अधिवक्ता  अपने को अपमानित महसूस कर रहे हैं। बैठक में तय किया गया कि किसी भी अधिवक्ता को पुलिस कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है, पुलिस अधीक्षक का कोई भी प्रतिनिधि जिला अधिकारी के कार्यालय में बैठ कर वादी व अधिवक्ताओं को  सुने । बैठक में अधिवक्ताओं से अनुरोध किया गया कि अधिवक्ता पुलिस कार्यालय में प्रवेश न करें जब तक पूर्व की भांति स्थित बहाल नही हो जाती ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे