लालगंज प्रतापगढ़।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे मूक बधिर दिव्यांग विधवा के साथ आरोपी द्वारा जबरिया दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। कोतवाली के रानीगंज कैथौला क्षेत्र के एक गांव की दलित विधवा मूक बधिर है। पीड़िता की मां की ओर से दी गई तहरीर मे कहा गया है कि बीती सत्रह दिसम्बर को सुबह दस बजे परिवार के अन्य सदस्य कृषि कार्य से खेत गये थे। इस बीच घर मे उसे अकेली देख इलाके के एक निजी प्रैक्टिस करने वाले अधेड़ ने घर मे घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। तहरीर मे कहा गया है कि पीड़िता के विरोध जताने पर आरोपी ने उसे मारपीट कर कहीं घटना के बाबत जानकारी देने पर जानलेवा धमकी भी दी। इधर पीड़िता के परिजन जब घर वापस पहुंचे तो पीड़िता ने रोते बिलखते इशारे मे घटना की जानकारी दी। दिव्यांग महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात सुन पुलिस के भी होश फाख्ता हो गये। कोतवाल तुषार दत्त त्यागी ने फौरन केस दर्ज कराकर आरोपी की तलाश मे दबिश दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म एवं मारपीट के अलावा एससीएसटी की भी धारा मे बढ़ोत्तरी की है। सूत्रों के मुताबिक पीड़िता को बुधवार को पुलिस अभिरक्षा मे मेडिकल के लिये जिला मुख्यालय भेजवाया गया। इस बाबत सीओ रमाकांत यादव का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मेडिकल रिर्पोट आने पर कार्रवाई की जायेगी। वहीं घटना को लेकर इलाके के एक अधेड़ को पूछताछ के लिए कोतवाली मुख्यालय पर ले आने की भी चर्चा तेज रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ