बैठक मे वकीलों ने लगाया सरकार पर उपेक्षा का आरोप
लालगंज प्रतापगढ़। लालगंज तहसील परिसर मे बुधवार को अधिवक्ताओं की सभा मे अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम समेत विभिन्न कल्याणकारी मांगों को सरकार द्वारा लंबित रखने पर रणनीतिक चर्चा की गयी। सभा को संबोधित करते हुये ऑल इण्डिया रूलर्स बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने कहा कि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को विधेयक का दर्जा दिलाने के लिए जनवरी माह मे राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन पर प्रदेशव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा। उन्होनें केंद्रीय एवं राज्य विधि आयोगों मे अवकाश प्राप्त न्यायाधीशों की नियुक्ति के प्राविधान मे संसोधन की मांग करते हुये इन आयोगो मे वरिष्ठ अधिक्ताओं को चयनित किये जाने की बात कही। सभा के माध्यम से एसोशिएसन ने यूपी सरकार को वकीलों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुये बार काउन्सिल के अनेक कल्याणकारी योजनाओं के लिये बजट आवंटित न करने पर भी आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। सभा का संचालन यूपी बार काउन्सिल के प्रत्याशी एवं उपाध्यक्ष अनिल तिवारी महेश ने किया। इस मौके पर महासचिव हरिशंकर द्विवेदी, अमरनाथ यादव, शिव नारायण शुक्ल, संजय सिंह, राजेश तिवारी, पंकज त्रिपाठी, प्रभाकर पाल, सत्येंद्र श्रीवास्तव, रमेश पाण्डेय, अंजनी मिश्र, अनूप पाण्डेय, शहजाद अंसारी, दीपेन्द्र तिवारी, शैलेन्द्र शुक्ल, सुधीर मिश्र, लालता प्रसाद पाण्डेय, शिव प्रसाद यादव, मो0 ईसा, शिवाकांत शुक्ल, रामकिंकर शुक्ल, विनोद शुक्ल, प्रभात श्रीवास्तव, प्रमोद तिवारी, राजेश पाल, विपिन शुक्ल, हेमंत पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, संजय ओझा आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ