Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जनसेवा के मजबूत संकल्प से दें विकास को नई धार: प्रमोद तिवारी



लालगंज प्रतापगढ़। स्थानीय कैम्प कार्यालय पर आयोजित हुये एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन मे पार्टी ने सांसद प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना के नेतृत्व मे जनसेवा के मूलमंत्र का संकल्प प्रस्ताव पारित किया। रविवार की शाम कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के विशाल हुजूम को संबोधित करते हुये राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि विकास एवं अमन तथा सुरक्षा के पार्टी के एजेण्डे पर जनता के बीच जन जन की सेवा का संकल्प लेकर ही वह लालगंज को प्रदेश का सर्वाधिक संसाधन युक्त विकसित लालगंज का गौरवशाली दर्जा दिलायेगें। श्री तिवारी ने कहा कि लालगंज की जनता ने सदैव जाति धर्म और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए ही मजबूती भरा पैगाम सौंपा है। ऐसे मे कार्यकर्ताओं की भी जनता के बीच सेवा तथा जनाकांक्षा पर खरे उतरने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। सम्मेलन के बीच पार्टी की ओर से स्थानीय नगर पंचायत की नवनिर्वाचित पार्टी चेयरमैन व सभासदों को जनसम्मान 2017 भी प्रदान किया गया। इसके तहत सांसद प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी ने संयुक्त रूप से नगर की पहली महिला चेयरमैन अनीता द्विवेदी व जीते सभासदों शोभा देवी, रोहित कुमार, कन्या देवी, अनिल पाण्डेय, रेखा देवी, विमलेश नारायण तिवारी, स्वाती जायसवाल, पतरकी, चंद्रप्रकाश शुक्ला सोनू, करूणाशंकर दुबे, मो0 मोकीम, रीना, कमला देवी, रमेशचंद्र जायसवाल, रावेन्द्र मिश्र तथा ममता सिंह को नागरिक प्र्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुये क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव आराधना मिश्रा मोना ने नगर पंचायत मे पार्टी की जीत को लेकर नगरवासियों को पेयजल की तीन टंकिया, मार्ग प्रकाश के लिये स्ट्रीट लाइट, व फागिंग मशीन की सौगात सौंपते हुये कहा कि लालगंज को प्रदेश का आदर्श टाउन एरिया बनाने के लिये नगर को विकास की हर योजना से मजबूती के साथ जोड़ा जायेगा। विशिष्ट अतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा कि जनता के मान सम्मान व स्थानीय विकास को स्वर्णिम विकास की मंजिल देने के लिये वह भी अपनी जिम्मेदारी के प्रति सदैव खरे उतरेगें। एमएलसी उमेश द्विवेदी ने विकास के लिये लोगों से प्रमोद तिवारी एवं आराधना मिश्रा मोना के एजेण्डे को पूरा करने के लिये खुले रचनात्मक सहयोग का भी आहवान किया। सम्मेलन का संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्र ने कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रदर्शन किया। इसके पहले नवनिर्वाचित चेयरमैन अनीता द्विवेदी ने क्षेत्रीय विकास के प्रति ईमानदारी से संकल्पबद्धता प्रकट की। कार्यक्रम के सह संयोजक संतोष द्विवेदी ने स्वागत भाषण किया।
इस मौके पर निजी सचिव अरूण पाण्डेय, प्रतिनिधि राममिलन तिवारी, भगवती प्रसाद तिवारी, लालदेव सिंह, सैयद सफीक, गीता सिंह, बीएन सिंह, ओमप्रकाश तिवारी झुन्ना, देवानंद मिश्र, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह, सपा अध्यक्ष टीपी यादव, राजेश पाण्डेय, ओमप्रकाश सरोज, शिवबहादुर सरोज, महेन्द्र सिंह, रवीन्द्र मिश्रा, लालजी यादव, सुधाकर पाण्डेय, बृजेश द्विवेदी, हृदय नारायण मिश्र, दयाशंकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, भुवनेश्वर शुक्ल, रामकृपाल पासी, डा0 वीरेन्द्र मिश्र, रामफेर पाण्डेय, विशालमूर्ति मिश्र, पप्पू तिवारी, मुरलीधर तिवारी, प्रीतेन्द्र ओझा, शत्रुध्न शुक्ल, डा. अंजनी जायसवाल, महमूद आलम, आईपी मिश्रा, अजय शुक्ला, ददन सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, कौशलेश सिंह, साकेत मिश्र आदि रहे। 

प्रमोद व मोना तथा एमएलसी उमेश का सारस्वत सम्मान
 कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पंचायत प्रकोष्ठ द्वारानगर पंचायत के चुनाव मे कांग्रेस की शानदार जीत के लिये पार्टी के राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी को भी शाल तथा बुकें भेंटकर सारस्वत सम्मान से नवाजा। कार्यकर्ताओं ने राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी के नेतृत्व मे संगठन की मजबूती का भी संकल्प लेते दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे