Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तकनीकी शिक्षा का ज्ञान अपरिहार्य:प्रमोद तिवारी


आइन्सटीन पब्लिक स्कूल के खेल महोत्सव का हुआ रंगारंग समापन
सांसद प्रमोद ने पांच  व एमएलसी उमेश ने दिये एक लाख की सौगात 

लालगंज प्रतापगढ़। लालगंज क्षेत्र के धधुआ गाजन आइन्सटीन पब्लिक स्कूल का देा दिवसीय खेल महोत्सव सोल्लास सम्पन्न हुआ। रविवार को भव्य समापन समारोह मे छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना व रानी झांसी, लघु नाटिका का मोहक प्रदर्शन कर अभिवावकों समेत अतिथियों की वाहवाही हासिल की।
समापन समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रमोद तिवारी ने विधायक आराधना मिश्रा मोना व एमएलसी उमेश द्विवेदी के साथ दीप प्रज्जवलन कर रंगारंग कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।
सांसद प्रमोद तिवारी ने अपने संबोधन मे कहा कि शिक्षण संस्थाओं मे छात्रो के लिये वैज्ञानिक दृष्टिकोण युक्त तकनीकी शिक्षा उपलब्ध करानी होगी। उन्होनें छात्र छात्राओं से कहा कि हर क्षेत्र मे सर्वश्रेष्ठता ही सफलता का मुकाम है। सांसद प्रमोद तिवारी ने विद्यालय को लालगंज क्षेत्र के लिये शिक्षा का हब बनाने मे योगदान के लिये सांसद निधि से पांच लाख रूपये मंजूर किये। विशिष्ट अतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा ही वर्तमान तथा भावी पीढी को देश के मजबूत भविष्य का पथ अग्रसर कर सकती है। एमएलसी उमेश द्विवेदी ने भी अपनी निधि से विद्यालय को एक लाख रूपये प्रदान की। अध्यक्षता करते हुये क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूल आधार है। प्रारम्भ मे विद्यालय के निदेशिका श्रुति शुक्ला ने स्वागत भाषण मे प्रगति आख्या रखी। प्रधानाचार्य जेआर चौधरी ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। समारोह का संयोजन संरक्षक विभव भूषण शुक्ल ने किया। समारोह मे सांसद प्रमोद तिवारी ने मेधावी प्रतिभाओं को शिक्षा एवं खेलकूद के क्षेत्र मे उत्कृष्ठ योगदान के लिये प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर रानी शुक्ला, डा0 सौरभ मिश्र, पूर्णिमा मिश्र, डा0 वीरेन्द्र मिश्र, डा0 स्वेता सिंह, दिनेश तिवारी, महेंद्र पाठक, रमेश पाल तिवारी, केेके सिंह, गौरव सिंहा, रेनू सूर्य, सुधीर शुक्ल, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, अनिल पाण्डेय, प्यारे मोहन मिश्रा, छाया, अनीता, दयाशंकर पाण्डेय, प्रकाशचंद्र मिश्र, विशालमूर्ति मिश्र, सुरेंद्र शुक्ल आदि मौजूद रहे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे