Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बेहतर जीवन के लिए स्वस्थ रहना जरूरी है : सत्येंद्र


स्वास्थ्य के प्रति चाहिए सजग रहना - पूनम
निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। बेहतर जीवन जीने के लिए व्यक्ति को स्वस्थ रहना  जरूरी है । यह बातें नगर स्थित न्यू जीवन ज्योति हॉस्पिटल में आयोजित एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करने के उपरान्त ब्रह्म देव समाज के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कही । उन्होंने कहा कि जो शरीर से स्वस्थ नहीं रहेगा वह अच्छा कार्य करने के लिए अकुशल होता है। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन समाज सेवा का ही भाव है जो यह सराहनीय कार्य ।
इस दौरान मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद समाज सेविका व अपना दल (यस) महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती पूनम गुप्ता ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए जिससे बीमारी दूर रहे, स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बनाए रखना एक व्यक्ति को स्वस्थ और अच्छाई की सामान्य स्थिति में रहने में मदद करता हैं । कार्यक्रम के आयोजक व हॉस्पिटल के संचालक डॉ आशीष मिश्र ने कहा कि मनुष्य को स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के लिए संतुलित भोजन के साथ नियमित शारीरिक व्यायाम की आवश्यकता होती है । इस मौके पर इलाहाबाद से आए चिकित्सक डॉ बैभव श्रीवास्तव (पल्मोनोलाजिस्ट) ने क्षय रोगों एंव उसके लक्षण तथा बचने के उपाय पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि क्षय रोग एक घातक संक्रामक रोग है जो कि माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस जीवाणु की वजह से होता है। आम तौर पर अधिकांश फेफड़ों पर हमला करता है लेकिन यह फेफड़ों के अलावा शरीर के अन्य भागों को भी प्रभावित कर सकता है यह रोग हवा के माध्यम से फैलता है उन्होंने कहा कि क्षय रोग से ग्रसित व्यक्ति खासता,  छीकता व बोलता है तो उसके साथ संक्रामक उत्पन्न होता है जिससे किसी अन्य व्यक्ति को भी संक्रमित कर सकता है । इस मौके पर स्त्री एंव प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ बीना त्रिपाठी व वंदना ने महिलाओं के होने वाले रोगों लक्षणों के विषय में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि अधिकांश महिला व पुरुष ऐसे होते हैं जो संक्रमण के कारण रोगों के चपेट में आते हैं सर्दियों की शुरुआत से ही मरीजों की संख्या अचानक बढ़ जाती है  सर्दियों में लोग शरीर की सफाई ठीक ढंग से करें और नहाने में परहेज ना करें कपड़ो को समय - समय पर बदलते रहें जिससे संक्रामक रोगों से बचा जा सके । इस मौके पर ब्रहम देव समाज के प्रवक्ता जयप्रकाश मिश्र ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अगर किसी भी कार्य में सफलता करनी है तो इसके लिए सबसे पहले उसके शरीर को स्वस्थ होना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि स्वस्थ जीवन की सफलता प्राप्त करने की कुंजी है ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर हुआ इसके उपरांत हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर आशीष मिश्रा द्वारा अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया । उक्त चिकित्सा शिविर में लगभग 80 मरीजों का उपचार किया गया । कार्यक्रम के दौरान हॉस्पिटल के स्टाफ विनोद दुबे, इस्मिता सिंह, जूही सिंह, सपना सिंह, कंचन तिवारी,व ब्रम्हदेव समाज के परमानंद मिश्र, ब्रजघोष ओझा,  सुशील तिवारी, घनश्याम शुक्ला, अतुल पांडे, डॉक्टर देवेंद्र त्रिपाठी, मिहिर पांडे, नारायण प्रसाद पांडे, धर्मेंद्र त्रिपाठी, अजय कुमार तिवारी, नीरज तिवारी, मनोज पांडे, महेंद्र मिश्रा, शिव प्रकाश सिंह, शिव कुमार,  सुमित,वारिष्ठ पत्रकार विष्णु धर दुबे, हरकेश मिश्र, सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे