Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जूबाए व न्यासी मण्डल की संयुक्त बैठक में एसपी के रवैया पर व्यक्त किया गया रोष



शिवेश शुक्ला 
चुनाव पर हुई चर्चा, संभावित तिथि 23 फरवरी हुई घोषित 
प्रतापगढ़। जूनियर बार एसोसिएशन "पुरातन "के पदाधिकारियों एवं न्यासी मंडल की एक संयुक्त बैठक अधिवक्ता सभागार में जूनियर बार एसोसिएशन "पुरातन" के अध्यक्ष रोहित शुक्ल की अध्यक्षता व महामंत्री जय प्रकाश मिश्र " जेपी" के संचालन में आयोजित हुई। बैठक में अधिवक्ताओं व न्यासी मंडल के सदस्यों ने कहा कि पुलिस अधीक्षक का रवैया पीड़ित जनता व अधिवक्ता विरोधी है। वक्ताओं ने आरोपित किया कि पीड़ित जनता व अधिवक्ता गण जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जाता है तब गेट पर नाम पता दर्ज किया जाता है, जबकि सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश मैं व्यवस्था दी है कि अधिवक्ता कहीं पर आ जा सकता है । अधिवक्ताओं ने आरोपित किया कि जिले में बढ रहे अपराधों को रोक पाने में असक्षम पुलिस अधीक्षक अपनी नाकामी छिपाने के लिए उक्त कार्य कर रहे है । पुलिस अधीक्षक के रवैए को लेकर अधिवक्ताओं ने जोरदार तरीके से विरोध दर्ज कराते हुए आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी । बैठक में जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के 2018 के चुनाव पर चर्चा हुई, जिसमें 23 फरवरी 2018 संभावित तिथि तय की गई । बैठक में न्यासी मंडल व पूर्व अध्यक्ष गणेश नारायण मिश्र, सुरेश नारायण तिवारी, राजेंद्र सिंह जरियारी, आचार्य ओम प्रकाश मिश्र, देवानंद त्रिपाठी, चंद्र मौलि सिंह, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह दाढ़ी, भूपेंद्र शुक्ला, कौशलेंद्र सिंह, सूर्यकांत निराला, विजय शंकर त्रिपाठी, हरकेश नारायण त्रिपाठी एवं जूनियर बार के पदाधिकारी सुशील पांडे, राममूर्ति मिश्र, अवनिश चंद्र,  नीरज राय,  रविंद्र मिश्र, विद्यासागर शुक्ल, राघवेंद्र प्रताप सिंह, दीपेंद्र मिश्र, अनुज श्रीवास्तव, विनोद मिश्र, गया प्रसाद मौर्य, मुक्कू ओझा, दिनेश तिवारी,समेत तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे