शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । तहसील बार एसोसिएशन सदर की एक बैठक संस्थापक अध्यक्ष विजयपाल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में तहसील में जो वाद प्रस्तुत होंगे, उसमें वकालतनामा मेमोरेंडम लगने पर विचार विमर्श किया गया और संगठन को मजबूत बनाने के लिए तहसील के पदाधिकारीं ने अपने अपने विचार रखें । इस मौके पर तहसील सदर के अध्यक्ष चंद्रेश कुमार पांडे ने पदाधिकारियों से अपील किया कि तहसील में वादकारियों के किसी भी मामले को निपटाने में मदद करें, और किसी भी अधिवक्ता से अभद्र व्यवहार न किया जाए । बैठक में प्रकाशन मंत्री आदित्य मिश्र ने अध्यक्ष की बात पर सहमति जताई । बैठक में निर्णय लिया कि अगली बैठक 22 दिसंबर को तहसील सदर में आयोजित की गई है, जिसमें सभी की उपस्थिति अनिवार्य है ।बैठक में बालेंद्र भूषण सिंह धीरेंद्र मणि तिवारी, दुर्ग विजय सिंह, सलाम अहमद, रमेंद्र नाथ मिश्र, चंद्रशेखर, विपिन चंद्र मिश्र, संतोष कुमार श्रीवास्तव, मुश्ताक अहमद, चंद्र प्रकाश शुक्ल, संजय कुमार सिंह, शीतला प्रसाद पांडे, अभय कुमार पांडेय, देवेंद्र सिंह, रामेंन्द्र गोस्वामी, विवेक शुक्ला, रामप्रताप मिश्र, आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ