Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

न्यायमूर्ति ने अधिवक्ताओं को हड़ताल से बचने की दी सलाह


वकील परिषद का सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़।अधिवक्ता हड़ताल से बचने की कोशिस करें। वकील परिषद की धाक जो आसपास के जनपदों में कायम है, वह बरकरार रहे। उक्त बातें इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा ने वकील परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।उन्होने कहाकि  ऐसी प्रथा को बनाए रखे इसे बिलुप्त न होने दे ।
शपथ ग्रहण समारोह में जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार ने कहा कि हम सब का एक मात्र लक्ष्य है कि जनमानस को न्याय मिले। देश व समाज के कल्याण के लिये सबको मिलजुल कर कार्य करना चाहिये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सोमदत्त मौर्य ने अधिवक्ताओं की प्रशंशा करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी। इसके पूर्व  नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य चुनाव अधिकारी देवेन्द्र कुमार ओझा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति मेहरोत्रा ने माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया। इसके उपरान्त वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येन्द्र नाथ मिश्र मृदल ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। समारोह का आयोजन वकील परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष राधेकृष्ण त्रिपाठी व मंत्री आनन्द पाण्डेय ने किया।इसके पूर्व परिषद के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया । संचालन आचार्य ओम प्रकाश मिश्र ने की। समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम प्रसाद तिवारी सण्डौरा ने मुख्य अतिथि समेत मौजूद सभी अतिथियों एवं न्यायिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर न्यायिक अधिकारीगण व वारिष्ठ अधिवक्ता  कृपा शंकर ओझा, पण्डित राधेश्याम शुक्ला, जगदम्बा प्रसाद मिश्र, नन्दलाल, रमेश चन्द्र पाण्डेय, राम अभिलाख मिश्र, जिला बार अध्यक्ष जवाहर लाल द्विवेदी, महामंत्री भूपेन्द्र सिंह, जूबाए अध्यक्ष रोहित शुक्ल, महामंत्री जेपी मिश्र, राममूर्ति मिश्र समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।


एसपी आफिस हटाने को लेकर अधिवक्ताओं ने न्यायमूर्ति को सौंपा ज्ञापन

पुलिस अधीक्षक और अधिवक्ताओं का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार को अधिवक्ताओं ने शपथ ग्रहण समारोह में आये उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा और जनपद न्यायाधीश को अधिवक्ता मोर्चा के अध्यक्ष इन्द्राकर मिश्र ने अधिवक्ताओं संग ज्ञापन सौंपकर पुलिस कार्यालय को हटाने की माग की।
अधिवक्ताओं का आरोप है कि पुलिस कार्यालय भूमि गाटा संख्या 363 क में स्थित है। जिसका राजस्व अभिलेखों में कोई उल्लेख नहीं है। यह भवन नान जेडए की खतौनी में मुहाल मिल्कियत सरकार कचेहरी सेशन डिस्ट्रिक्ट जज बहादुर के नाम दर्ज है। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने पुलिस कार्यालय के अन्दर आने वाले गेट को बन्द करवा दिया है। जिससे अधिवक्ताओं व वादकारियों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश है। अधिवक्ता 11 दिसम्बर से इस मामले में आन्दोलनरत होकर न्यायिक कार्य से विरत हैं। आरोप है कि पुलिस कार्यालय का उक्त भवन अवैध कब्जा करके चलाया जा रहा है। जनहित में इसे विस्थापित कराया जाना आवश्यक है। अधिवक्ताओं ने न्यायमूर्ति और जनपद न्यायाधीश को ज्ञापन सौंपकर सरकारी अभिलेखों में दर्ज दीवानी न्यायालय की भूमि को पुलिस से अतिक्रमण मुक्त कराये जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय इन्द्राकर मिश्र, आनन्द पाण्डेय, बालेन्दु बहादुर पाल, चन्द्रेश पाण्डेय, सूबेदार सिंह, अजय कुमार त्रिपाठी, विकेश मिश्र, आनन्द मिश्र, राममूर्ति मिश्र, विनोद कुमार तिवारी, राकेश कुमार शुक्ल, अजीत प्रताप सिंह समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।


जूबाए अध्यक्ष की बाइक चोरी
वकील परिषद में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गये जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के अध्यक्ष रोहित शुक्ल की बाइक उचक्के ने उड़ा दी। बताते है कि अध्यक्ष रोहित शुक्ल अपनी बाइक यूपी 72 एम 7236 अपने बस्ते के समीप खडी करके वकील परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में गये थे। वापस लौटे तो उनकी बाइक गायब थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे