गौशाला को समर्पित होगा कथा से प्राप्त दान
भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा 16 से
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । विश्वमंगल परिवार द्वारा प्रत्येक वर्षो की भॉति इस वर्ष भी पूर्वजों के संस्कार को आगे बढ़ाने के उद्देश्य के तहत गौशाला के प्रति समर्पित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 16 दिसंबर से भव्य कलश यात्रा के साथ नगर के किशोरी सदन में आयोजित किया गया है । उक्त जानकारी नगर के बाबागंज में शनिवार को विश्व मंगल परिवार द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी गई । पत्रकार वार्ता में मौजूद विश्वमंगल परिवार के लोगों ने बताया कि वृंदावन वासनी सुश्री साधना श्री के श्री मुख से जिले वासियों को कथा श्रवण करने का अवसर प्राप्त होगा । लोगों ने बताया कि कथा से नियमित प्राप्त दान को जनपद के मिश्र मऊ तेजगढ़ में 125 गायों के पालन के साथ चल रही गौशाला को समर्पित होगा। कार्यक्रम के सहसंयोजक संजीव आहूजा ने बताया कि कथा मनुष्य के जीवन में अविनाशक तत्व है। जनपद वासी कथा प्रेमी हैं, ऐसे कथा प्रेमी जनमानस को भागवत कथा रस से पूरी करने के लिए आयोजन किया जा रहा है । श्री अहूजा ने कहा कि कथा अपने संस्कारों को नई पीढ़ी से संप्रेषित करने का एक सुंदर माध्यम है और लुप्त होती जा रही संस्कार परंपराओं को पुनर्जीवित करने का भी प्रयास है । इस मौके पर डॉक्टर पीयूष कांत शर्मा ने कहा कि संस्कारों को आगे बढ़ाने हेतु समय - समय पर ऐसे प्रयोजनों की आवश्यकता है, युवा पीढ़ी को ऐसे प्रयोजनों के लिए आगे आना चाहिए । इस मौके पर उप संयोजक शरद केसरवानी कहां कि कोई भी कार्य जो कार्य जो समाज के लिए किया जाता है वह अकेले संभव नहीं है ऐसे में समस्त नगर वासियों को एकजुट होकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाना होगा, कथा में कृष्ण के उपदेश सुनकर धर्म मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक रतन जैन, भाजपा नेता रवि प्रताप सिंह, बाबूलाल श्रीवास्तव समेत आदि विश्वमंगल परिवार के लोग मौजूद रहे । लोगों ने बताया कि कथा की सफलता के लिए नगर स्थित विद्यालयों में जा-जाकर बच्चों के माध्यम से घर-घर आमंत्रण पत्र पहुंचाया जा रहा है, जिससे कथा का विस्तृत रुप हो सके और अधिक से अधिक लोग कथा का श्रवण कर लाभ उठा सकें ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ