Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

न्ययालयों के संचालन में अधिवक्ताओं की होती है भूमिका अहम : प्रशासनिक न्यायामूर्ति


प्रशासनिक न्यायामूर्ति ने राष्टीय लोक अदालत का किया शुभारम्भ
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । अदालतों का निस्तारण वादकारियों को सदैव के लिए न्याय दिलाते हैं, क्योंकि उसके निस्तारण से पक्षकार सन्तुष्ट होते हैं, और उसकी अपील भी नहीं होती । उक्त बाते जनपद में आयोजित राष्टीय लोक अदालत के अवसर पर इलाहाबाद खण्ड पीठ लखनऊ के प्रशासनिक न्यायमूर्ति बच्चूलाल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर राष्टीय लोक अदालत के  उदघाटन के उपरान्त आयोजित समारोह में कही । उन्होने कहा कि न्यायालयों के संचालन में अधिवक्ताओं की भूमिका अहम होती है ।उन्होंने कहा कि  आम जनता को त्वरित और शुलभ न्याय दिलाने की कोशिश लगातार लोक अदालतों के माध्यम से किया जा रहा है ।
प्रशासनिक न्यायामूर्ति ने अधिवक्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि देश की आजादी से लेकर अनेक कार्यों में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान रहा है और उच्च न्यायलयों में अधिवक्ता अपने वादकारी के प्रति सदैव सजग रहकर निपटारे का प्रयास करता है ,पर जनपद न्यायालयों में होने वाली हड़तालों से न्याय प्रभावित होता है और एक गरीब ब्यक्ति जब अपनी मजदूरी छोड़ मुक़दमे की पैरवी में नास्ता लेकर कचहरी पहुंचने पर हड़ताल सुनने पर उसे बहुत दुःख की अनुभूति होती है और वह निराश होकर वापस जाता है,  इसलिए सकारात्म शोच के साथ आगे बढ़कर जनता को त्वरित और सुलभ न्याय के लिए अधिवक्ताओं को आगे आना होगा ।उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने रुख में बदलाव लाकर सकारात्मक पहल के साथ देश व समाज के विकास में अपना अमूल्य योगदान होना चाहिए । इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार ,नोडल अधिकारी स्पेशल जज नवनीत कुमार ,सिविल जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  विकास वर्मा ,अपर जिला जज रामचन्द्र पाण्डेय ,पीयूष पाण्डेय,सुयश श्रीवास्तव ,सी जे एम पवन कुमार श्रीवास्तव ,मुंशफ सदर मीनाक्षी सिन्हा ,जिला बार के अध्यक्ष जवाहर लाल द्विवेदी,महामंत्री भूपेंद्र सिंह ,जूनियर बार के महामंत्री जयप्रकाश  "जे पी" मिश्र,डीजी सी सिविल हीरालाल यादव ,डी जी सी ग्राम सभा विवेक उपाध्याय ,अरुण पाण्डेय ,दीपेंद्र मिश्रा एडवोकेट  प्रेम चन्द्र त्रिपाठी 'ब्योम' आदि उपस्थित रहे  ।इससे पूर्व पी डब्ल्यू डी के निरीक्षण भवन पहुंचने पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार और पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने प्रशासनिक न्याय मूर्ति का स्वागत करते हुए उनसे शिष्टाचार भेंट की ।उल्लेखनीय है कि लोकअदालतों में वादों के निस्तारण में पूर्व के वर्षों में जनपद प्रतापगढ़ अग्रणी भूमिका में रहा है ।सरस्वती पूजन के उपरान्त अधिवक्ता साहित्यकार प्रेम कुमार त्रिपाठी " प्रेम " ने सरस्वती बंदना प्रस्तुत किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे