शिवेश शुक्ला
भीड़ जुटी तो हुए फरार, पुलिस से हुई शिकायत
प्रतापगढ । लखनऊ की ओर से शहर की ओर आ रही एक रोडवेज बस ने सडक के किनारे खडी एक कार में छूते निकल गई जिससे कार में स्क्रेच आ गया ।इससे नाराज कार वालो ने रोडबेज बस को रूकवा कर चालक और परिचालक की पिटाई कर दी । जानकारी के अनुसार जिले के लालगंज कोतवाली के अजगरा रानीगंज बाजार के पास सड़क किनारे एक कार खड़ी थी इसी दौरान लखनऊ की ओर से शहर की तरफ आ रही एक रोडवेज बस कार को छूते हुए निकल गई। इससे कार में स्क्रेच आ गया जिससे आक्रोशित कार में सवार लोग बस को रोक लिये और चालक उपेंद्र विक्रम सिंह और परिचालक विशाल यादव को बस से उतारकर उनकी भरे बाजार में पिटाई शुरू कर दी। काफी देर तक कार सवार लोगों का तांडव को देखकर बाजारवासी एक जुट हुए तो कार सवार लोग चलते बने । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार के नम्बर प्लेट से यह माना जा रहा है कि वह प्रतापगढ़ के ही किसी व्यक्ति की है। परिचालक विशाल का आरोप है कि कार सवार लोग उसका बैग लूटने का प्रयास कर रहे थे। हलाकि यात्रियों और आसपास के लोगों के चलते बैग तो नहीं ले जा पाए मगर उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। परिचालक और चालक ने इसकी शिकायत लालगंज पुलिस से की है। उधर, रोडवेज कर्मचारी संघ के मंत्री सुरेश पांडेय ने कार सवार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ