शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । जिला महिला अस्पताल इलाज कराने आई महिला का उच्चको ने पर्स मार दी । जानकारी के अनुसार लालगंज कोतवाली के फूलपुर शाहबगंज निवासी रासिया बेगम पत्नी नवाब इन दिनों बीमार चल रही है। शुक्रवार को जिला महिला अस्पताल में इलाज कराने आई थी और लाइन में लगकर अपने नम्बर का इंतजार कर रही थी। इसी बीच एक उच्चके ने उसका पर्स पार कर दिया। चिकित्सक को दिखाने के बाद जब मेडिकल स्टोर पर दवा खरीदने के लिए पहुंची तो उसे पर्स गायब होने की जानकारी हुई। इससे वह परेशान हो गई। वह रोते हुए बगैर दवा खरीदे घर लौट गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ