शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । प्रत्येक वर्षो की भॉति इस वर्ष भी नगर के किशोरी सदन में विश्व मंगल परिवार सेवा ट्रस्ट द्वारा गौशाला के प्रति समर्पित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन भव्य कलश यात्रा के साथ 16 दिसम्बर से किया गया है ।उक्त कथा की भव्य सफलता के लिए आयोजक मण्डलों द्वारा तैयारियां जोरो पर की जा रही है । उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक रतन जैन एंव सह सयोंजक संजीव आहूजा तथा उपसंयोजक शरद केशरवानी ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि उक्त कथा 22 दिसम्बर तक चलेगी । कथा का शुभारम्भ कथा व्यास वृन्दावन की साधना श्री के द्वारा किया जायेगा और 16 दिसम्बर को भव्य कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारम्भ होगा । नगरवासियों से उक्त कार्यक्रमों में बढचढ कर भागेदारी निभाने की अपील की है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ