Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज एसडीएम के तबादले को लेकर दूसरे दिन भी वकील खफा, कामकाज बाधित


लालगंज प्रतापगढ़। एसडीएम की कार्यशैली से नाराज वकीलों ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी न्यायिक कामकाज का बहिष्कार कर नाराजगी जतायी। हड़ताल के चलते एसडीएम तथा तहसीलदार व नायब तहसीलदार न्यायालयों मे कामकाज ठप नजर आया। इधर दीवानी न्यायालय मे भी एसीजेएम कोर्ट की स्थापना की मांग को लेकर वकीलों द्वारा न्यायिक कामकाज का बहिष्कार जारी दिखा। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, महामंत्री संदीप सिंह ने कहा है कि एसडीएम द्वारा मनमानी तरीके से कामकाज मे व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। संघ ने एसडीएम के तबादले की मांग की है। दूसरी ओर अधिवक्ताओं की बैठक मे एसडीएम कोमल यादव को आगाह किया गया कि वह जनसमस्याओं को लेकर अधिवक्ताओं की मांग के प्रति सचेत न हुये तो उनके खिलाफ सोमवार से आंदोलन तेज किया जायेगा। बैठक मे बार के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल, टीपी यादव, अनिल त्रिपाठी महेश, हरिशंकर द्विवेदी, विकास मिश्र, कमलेश तिवारी, संतोष पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, अजय सिंह, संजय सिंह, प्रभाकर पाल, राकेश शुक्ला, विनोद शुक्ला, विपिन शुक्ल, सुशील शुक्ल, मनोज सिंह, विनोद मिश्रा, मनीष मिश्रा, सुधाकर मिश्र, अखिलेश द्विवेदी, शिव नारायण शुक्ल, मो0 ईशा, महताब खां, हरकेश पटेल, बेनीलाल शुक्ल, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, शिवाकांत शुक्ल आदि रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे