Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शिक्षा की मजबूती से ही आजादी के मूल्यों का हो सकेगा संर्वधन:प्रमोद


सरदार पटेल इण्टर कालेज के खेल महोत्सव का हुआ भव्य समापन
सभ्य समाज की स्थापना मे युवा पीढ़ी आगे आये-मोना

लालगंज प्रतापगढ़। क्षेत्र के रानीगंज कैथौला बाजार स्थित सरदार पटेल इण्टर कालेज मे शनिवार को खेल प्रतियोगिता के समापन के साथ ही वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद प्रमोद तिवारी एवं क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने अपने उदघाटन भाषण मे कहा कि सभ्य समाज की स्थापना के लिये युवा पीढ़ी मे रचनात्मक सोच विकसित किया जाना चाहिये। समापन समारोह मे छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान व राष्ट्रभक्ति पर आधारित गीतों से अभिवावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि शिक्षा के उत्थान के लिये उनका प्रयास सदैव जारी रहेगा। शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुये उन्होनें कहा कि शिक्षा के अभाव के चलते ही मुट्ठी भर अंग्रेजों ने लाखों भारतीयों को अपना गुलाम बनाया था। श्री तिवारी ने कहा कि शिक्षा व जनजागरण से ही आजादी के दीवानों ने देश को विकास के रास्ते पर ले जाया जा सकता है। उन्होनें सांसद निधि से विद्यालय के विकास के लिये पंाच लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये विशिष्ट अतिथि विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि जब किसान, मजदूर व गरीब का बेटा शिक्षित होकर देश के विकास मे भागीदारी करेगा, तभी सरल व सुलभ शिक्षा का सपना साकार हो सकेगा। विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद विद्यालय का छात्र रहे आईआरएस आलोक मिश्रा ने भी शिक्षा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने खेल प्रतियोगिता मे सफल हुये छात्रों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन शिक्षक अशोक सिंह ने किया। स्वागत भाषण प्रबंधक लाल गीतेश्वर प्रताप सिंह व आभार प्रदर्शन मार्तण्ड प्रताप सिंह ने किया। प्रधानाचार्य अनीस देहाती ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। इस मौके पर मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, ददन सिंह, अनिल सिंह, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, कौशलेश सिंह, कपिलदेव द्विवेदी, अजय मिश्र, रामचंद्र तिवारी, भइयाराम तिवारी, पप्पू तिवारी, आशुतोष सिंह, दृगपाल यादव आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे