शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । अखबार बांटने के लिए अतरसंड गांव की ओर गये समाचार विक्रेता से बिना पैसे का अखबार मागने पर देने से इंकार करने से नाराज अतरसंड गांव का एक युवक ने समाचार पत्र विक्रेता सूरज की बेरहेमी से पिटाई कर दी। पीडि़त ने इसकी शिकायत कोहड़ौर पुलिस से की है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ