मंत्री ने निरीक्षण गृह मे सुनी जनसमस्यायें, निराकरण का दिया भरोसा
लालगंज प्रतापगढ़। प्रदेश के ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने शनिवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह मे जनसमस्याओं की सुनवाई की। मंत्री मोती सिंह ने तहसील एवं पुलिस विभाग के अफसरों को तलब कर लोगों की समस्याओं का निराकरण कराते हुये कार्यवाही की आख्या भी देने के निर्देश दिये। मंत्री से निरीक्षण गृह मे अधिवक्ताओं ने भी भेंट कर समस्याओं को लेकर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। इसके बाद मंत्री मोती सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान तथा प्रदेश मे विकास को तेजी से आगे बढ़ाने के लिये मजबूती से लगी हुई है। उन्होनें विधानसभा की कार्यवाही बाधित करने के लिये सपा के रूख को पूरी तरह अलोकतांत्रिक व संसदीय गरिमा के प्रतिकूल ठहराया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सपा लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों के बाद अब प्रदेश मे नगर निकाय चुनाव मे भी करारी शिकस्त से जनाधार पूरी तरह खो चुकी है। ऐसे मे समाजवादी पार्टी विधानसभा की कार्यवाही बाधित कर जनता के विकास से जुड़े विधेयकों को पारित नहीं होना देना चाहती। उन्होनें सपा पर तीखा प्रहार करते हुये कहा कि सत्र को बाधित कर वह अन्य जनप्रतिनिधियों के भी मौलिक अधिकार का हनन कर रही है। उन्होनें प्रदेश मे विद्युत व्यवस्था को जनता के लिये बेहतर बनाये जाने की भी सरकार की प्राथमिकता दोहरायी। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुये शाम सात बजे से सुबह पंाच बजे तक बिजली आपूर्ति को प्राथमिकता दे रही है। वहीं मंत्री श्री सिंह ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिये विद्युत सप्लाई को सुबह की पाली मे और अधिक बढ़ाये जाने को लेकर भी सरकार ने विद्युत विभाग को निर्देश दिये है। इसके पहले ग्रामीण विकास मंत्री का निरीक्षण गृह मे पहुंचने पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष केके सिंह की अगुवाई मे कार्यकर्ताओं ने श्री सिंह का फूल व मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय, आरईएस के सुभाष शर्मा, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र, अनिल त्रिपाठी महेश, राजेश तिवारी, अनूप पाण्डेय, संतोष सिंह, पंकज मिश्र गाना आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ