लालगंज प्रतापगढ़। घने कोहरे के चलते सोमवार की सुबह ट्रक व यात्री बस की आमने सामने जोरदार टक्कर मे एक की मौत और चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। कोतवाली के लालगंज-जलेशरगंज मार्ग पर सुबह करीब साढ़े सात बजे लालगंज की ओर से रोडवेज की एक अनुबंधित यात्री बस सेवा लोगों को लेकर इलाहाबाद जा रही थी। दूसरी जलेशरगंज से एक ट्रक लालगंज की ओर आ रही थी। असरही गांव के पास घने कोहरे मे ट्रक व बस की आमने सामने टक्कर हो गयी। दुर्घटना मे ट्रक चालक के बगल बैठा रसीद (28) निवासी मोठिन थाना लालगंज की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं ट्रक चालक बसीर को गंभीर चोटें आयी है। इधर रोडवेज बस मे सवार भेभौरा के श्रीराम तिवारी की पत्नी उर्मिला (50) व सांगीपुर निवासी राकेश की पत्नी शशी (40) तथा पुत्र मनीष (17) गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के बाद मौके पर डरे सहमे यात्री चीख पुकार करने लगे। इससे आस पास के गांव के लोग भी बड़ी तादात मे दुर्घटना स्थल पर आ जमंे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लालगंज सीएचसी भेजवाया। यहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इधर दुर्घटना मे रसीद का शव पंचनामा कर पीएम के लिये जिला मुख्यालय भेजवाया गया। मृतक रसीद व बसीर सगे भाई बताये जाते है। रसीद की मौत की खबर जब गांव मोठिन पहुंची तो परिजनों मे कोहराम मच गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ