विधायक मोना को ग्रामीणों ने लक्ष्मीबाई स्मृति सम्मान से नवाजा
लालगंज प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने रेहुआ लालगंज के पूरे नेवली गांव के लोगों को शनिवार की देर शाम निःशुल्क बिजली की समारोहपूर्वक सौगात सौपी। गांव मे जैसे ही बिजली की रोशनी चमकी उदघाटन समारोह मे मौजूद बड़ी संख्या मे ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुर खास को सर्वांगीण विकास की मजबूती के लिये वह क्षेत्र मे बिजली, पेयजल तथा सड़क एवं रेलवे संसाधन को विकसित कर इसे लघु उद्योग का केंद्र बनाने के लिये तत्पर है। सांसद प्रमोद तिवारी ने गांव के गांधी चबूतरा एवं अशोक स्तम्भ हेतु सांसद निधि से डेढ़ लाख रूपये प्रदान किये। सभा की अध्यक्षता करते हुये क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने भी रामपुरखास को अमन व शांति के साथ विकास का माडल क्षेत्र बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी। समारोह मे विधायक आराधना मिश्रा मोना को रानी लक्ष्मीबाई स्मृति सम्मान तथा सांसद प्रमोद तिवारी को मान पत्र भेंटकर ग्रामीणों ने सारस्वत सम्मान प्रदान किया। सभा का संचालन संरक्षक अर्जुन सिंह ने किया। इस मौके पर जयसिंह, सूर्यभान सिंह, महेंद्र बहादुर सिंह, लल्ला सिंह, धर्मेंन्द्र सिंह, फारूख अहमद, रामबोध शुक्ल, दीनानाथ सिंह, रामदेव सिंह, नवीन सिंह, मुस्ताक, हरिश्चंद्र मौर्य आदि रहे। इसके बाद सांसद प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने बाबा घुइसरनाथ धाम मे सौन्दर्यीकरण परियोजना की प्रगति का जायजा व स्थानीय कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई की। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, केडी मिश्रा, ददन सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, सुधाकर पाण्डेय, दृगपाल यादव, आशीष उपाध्याय, रामकृपाल पासी व पवन शुक्ला आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ