शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । भारत रत्न, कानूनविद, स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक व काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती का आयोजन ब्रम्हदेव युवजन समाज के जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार मिश्र के संयोजक तत्व में कटरा मेदनीगंज स्थित के एआई आई टी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्रहम देव समाज के जिला अध्यक्ष पंडित सत्येंद्र नारायण तिवारी ने मालवीय जी को प्रखर वक्ता युगपुरुष के साथ-साथ हिंदुत्व का प्रणेता करार दिया उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन मैं मालवीय के आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। युवजन समाज के जिलाध्यक्ष कार्तिकेय मिश्र ने युवाओं को एकजुट होने का आवाहन करते हुए राष्ट्र की उन्नति में कार्य करने की अपील किया । संचालन कर रहे जिला प्रवक्ता जय प्रकाश मिश्र ने लोगों से मालवीय जी के बताए मार्ग पर चलने का आव्ह्वान किया । इस मौके पर विनय मिश्र ने संगठन को महत्वपूर्ण अयाम बताया ।मौके पर पंडित मान मिश्र, अतुल कुमार पांडे, सावन मिश्र संगठन मंत्री, नागेश पांडे, रवि कुमार शुक्ल, शैलेंद्र पांडे,सोनू मिश्र, प्रमोद कुमार पांडे, प्रशांत मिश्र समेत आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ