सिख समाज की तरफ से किया गया रक्तदान
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । गुरुद्वारा नानक शाही बाबागंज में साहिबे कमाल, शरबंस दानी श्री गुरुगोबिंद सिंह जी का 351 वा प्रकाश पर्व बड़े ही उत्साह व प्रेम से मनाया गया ,प्रातःश्री गुरु ग्रन्थसाहिब जी के अखंड पाठ का के साथ हजूरी रागी भी विपिन प्रीत सिंह ने अपने जत्थे के साथ सबद कीर्तन गायन किया । गुरुचरन सिंह ने जहॉ भजन कीर्तन किया वही भाई जुझार सिंह अपने जत्थे के साथ सबद कीर्तन की हाजरी भरा । विशेष तौर से अमृतसर से पधारे हरविन्दर पल सिंह ने सबद कीर्तन,हरि जस,गुरू इतिहास संगतों को सुना कर निहाल किया ।
अरदास उपरांत,प्रशाद वितरण एवम गुरू के अटूट लंगर एक पात में बैठ कर छकाया गया । रात बच्चों के प्रोग्राम जिन्होंने सबद गीत पढ़े उन्हें पुरुष्कार दे कर सम्मनित किया गया ,साथ ही कार्यकताओ को भी सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। उक्त आयोजन गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में सम्पन्न हुए ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुरेन्द्र सिंह प्रधान जी कर्मजीत सिंह मंजीत सिंह गोबिन्द, परमजीत सिंह सतनाम सिंह नामधरी सुरजीत सिंह सतबीर सिंह नरेन्द्र सिंह सोनू मंगू जसमीत सिंह जगजीत सिंह(दीपक) इंदरजीत सिंह जगमीत सिंह महेन्द्र पाल सिंह विशु जी परम प्रीत सिंह जुझार सिंह गुरुसेवक सिंह जी आदि है ।इसी के साथ गुरुगोबिंद सिंह प्रकाश पर्व पर सिख समाज की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में किया, जिसमे सतबीर सिंह ,तजेंद्र सिंह, अमोल सिंह, मनमीत सिंह,दविन्द्र सिंह,देवेन्द्र सिंह, कुलविन्दर सिंह,सोनू सिंह,मंजीत सिंह, अमोलक सिंह आदि लोगो ने रक्तदान किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ