Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आवारा मवेशियों के हमले से हो रही किसानों की फसल चौपट





लालगंज प्रतापगढ़। मवेशियों के लिये इधर चारे का क्षेत्र मे अकाल दिख रहा है। ऐसे मे झुंड के झुंड छुट्टा मवेशी खेतों मे धावा बोलकर फसल को तहस नहस कर रहे है। नीलगाय, जंगली सुअर, बछ़डे खुलेआम झंुड बनाकर दिन रात खेतों मे आलू तथा मटर व सरसों तथा गेहूं की फसल को भारी क्षति पहुंचा रहे है। लालगंज तहसील क्षेत्र मे कांजी हाउस न होने से आवारा मवेशियों पर सरकारी क्षेत्र भी लगाम नहीं लगा पा रहा है। तहसील मुख्यालय पर एक मात्र कांजी हाउस को तत्कालीन सपा सरकार ने कौड़ी के भाव बेंच दिया था। कांजी हाउस की नीलामी के बाद नये कांजी हाउस के निर्माण की पत्रावली शासन मे धूल फांक रही है। इधर इस समय छुटटा मवेशी खेतों मे पूरी तरह निरंकुश हो फसल पर हमलावर है। किसान अपनी आंखों के सामने लहलहाती फसल को नष्ट होता देख आंसू बहा रहा है। कस्बे के डा. रमाशंकर शुक्ल, जमुना प्रसाद तिवारी, भाकियू अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, अनिल महेश आदि ने गुरूवार को डीएम के नाम एक ज्ञापन तहसील प्रशासन को सौंपते हुये आवारा मवेशियों से फसल सुरक्षा के लिये कार्रवाई की मांग की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे